BSNL 5G: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जल्द ही देश की राजधानी दिल्ली समेत कुछ चुनिंदा शहरों में 5G सेवाएं शुरू कर सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी कि कंपनी सितंबर 2025 तक चुनिंदा सर्किल्स में 5G सेवाओं को सक्रिय कर देगी। BSNL ने हाल ही में कई 4G साइट्स पर 5G तकनीक की सफल टेस्टिंग भी पूरी की है।
Read More: Whatsapp Banned: व्हाट्सएप को लेकर मचा बवाल! जानें किन-किन देशों ने बैन करने का दिया निर्देश?
कई प्रमुख शहरों में 5G सेवाएं पहले से एक्टिव
BSNL ने जयपुर, लखनऊ, भोपाल, कोलकाता, चंडीगढ़, पटना, हैदराबाद और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में पहले से ही 5G नेटवर्क को सक्रिय कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, ये सभी साइट्स हाल ही में स्थापित 4G टावरों पर आधारित हैं, जो कंपनी की पहली चरण की 4G तैनाती योजना का हिस्सा हैं।
93,000 से अधिक 4G टावर हो चुके हैं स्थापित
BSNL अब तक देशभर में 93,000 से अधिक 4G टावर स्थापित कर चुका है। इनमें से 70,000 से ज्यादा टावर इस समय सक्रिय हैं और सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। कंपनी अब 4G नेटवर्क के दूसरे चरण की योजना पर काम कर रही है, जिसके अंतर्गत एक लाख और नए टावर लगाए जाएंगे।
दूरसंचार मंत्री ने की 4G नेटवर्क की समयसीमा तय
दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहले ही घोषणा कर दी है कि BSNL जून 2025 तक पूरे देश में अपना 4G नेटवर्क पूरी तरह शुरू कर देगा। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि इन टावरों को एक महीने के भीतर 5G में अपग्रेड करने की योजना भी बनाई जा रही है।
BSNL सर्किल्स में शुरू हुई 5G टेस्टिंग
BSNL ने उन सर्किल्स में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू कर दी है जहां उसकी पहले से मजबूत उपस्थिति है। कंपनी इन क्षेत्रों में 5G के सफल क्रियान्वयन को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है और नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर को तेजी से तैयार कर रही है।
हैदराबाद में लॉन्च हुआ BSNL का स्वदेशी 5G FWA
इस महीने की शुरुआत में BSNL ने हैदराबाद में अपना स्वदेशी 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सॉल्यूशन ‘Quantum 5G FWA’ लॉन्च किया है। इसके जरिए कंपनी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट की नई सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
नई शहरों में जल्द होगा पायलट प्रोजेक्ट
BSNL अब Quantum 5G FWA का पायलट परीक्षण सितंबर तक बेंगलुरु, पुडुचेरी, विशाखापट्टनम, पुणे, ग्वालियर और चंडीगढ़ में शुरू करने की योजना बना रहा है। इससे साफ है कि कंपनी अब FWA सेगमेंट में भी सक्रिय रूप से कदम रख चुकी है।
BSNL का मकसद – आत्मनिर्भर और प्रतिस्पर्धी नेटवर्क
BSNL का यह कदम भारत को टेलीकॉम तकनीक में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल है। स्वदेशी तकनीक पर आधारित नेटवर्क तैयार कर कंपनी न केवल सरकारी बल्कि निजी क्षेत्र को भी टक्कर देने की तैयारी में है।