Ayodhya News: हर वर्ष की भांति इस साल भी दीपावली के मौके पर अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की तैयारियां तेजी से शुरु कर दी गई हैं।अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर की स्थापना के बाद श्रद्धालुओं में दीपोत्सव को लेकर काफी क्रेज देखा गया है।योगी सरकार दीपोत्सव 2025 को भव्य और दिव्य बनाने में जुटी है सीएम योगी के निर्देश पर पर्यटन विभाग द्वारा 19 अक्टूबर को दीपोत्सव में ग्रीम फायर वर्क्स शो का आयोजन किया जाएगा।
Read More: Disha Patani:बरेली में दिशा पाटनी के घर देर रात हुई फायरिंग … इलाके में मचा हड़कंप
दीपोत्सव में आतिशबाजी होगी प्रदूषण मुक्त

दीपोत्सव का यह आयोजन पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय ग्रीन फायर वर्क्स के मानक पर आधारित होगा।यह आतिशबाजी पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगी इसके साथ ही दीपोत्सव में पर्यटकों को संगीत और तकनीक के साथ कोरियोग्राफ का अनूठा अनुभव दिखने के साथ सुनने को मिलेगा।
हरित आतिशबाजी का आनंद उठाएंगे श्रद्धालु
सीएम योगी के निर्देश पर पर्यटन विभाग द्वारा दीपोत्सव-25 पर सरयू नदी के घाटों और राम की पैड़ी पर 26 लाख से अधिक दीपक जलाए जाएंगे,जो भगवान राम के अयोध्या आगमन का प्रतीक बनकर ये दीप असंख्य श्रद्धालुओं की आस्था का प्रकाश फैलाएंगे।भक्ति-भाव से ओतप्रोत प्रस्तुतियों के बीच इस बार ग्रीन फायरवर्क्स शो खास आकर्षण का केंद्र होगा जो आस्था और नवाचार को साथ लाकर एक प्रदूषण-मुक्त रंग-बिरंगी रौशनी से जगमगाएगा।करीब 10 मिनट तक चलने वाला यह शो संगीत,लेजर इफेक्ट्स और आधुनिक कोरियोग्राफी से सजा होगा।कई मीटर से ऊंचाई तक उठने वाली आतिशबाजी सरयू के जल पर अद्भुत प्रतिबिंब बिखेरेंगी और वहां मौजूद हर दर्शक को रोमांचित कर देगी।
दीपोत्सव-25 में दिखेगा परंपरा और नवाचार का उत्सव

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप दीपोत्सव-25 को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।इस पर बार 26 लाख से अधिक दीपक और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदूषण-मुक्त आतिशबाजी के साथ हम अयोध्या की सांस्कृतिक भव्यता को प्रदर्शित करेंगे,जो हर श्रद्धालु को अविस्मरणीय अनुभव देगा।
दीपोत्सव में दिखेगा परंपरा और नवाचार का उत्सव
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया इस बार के दीपोत्सव में परंपरा और नवाचार दोनों का उत्सव देखने को मिलेगा।इस बार पर्यावरण हितैषी और कोरियोग्राफ्ड आतिशबाजी हमारे स्थायित्व के संकल्प को हर श्रद्धालुओं तक पहुंचाएगी।साथ ही अयोध्या की धरोहर को विश्व मंच पर प्रस्तुत करेगी।यह सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत का गौरव है।
