Maharashtra चुनाव की तैयारियां तेज! BJP ने की पहली उम्मीदवार सूची जारी, देवेंद्र फडणवीस नागपुर से छठी बार लड़ेंगे चुनाव

Aanchal Singh
देवेंद्र फडणवीस

Maharashtra Election News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) का बिगुल बज चुका है. इसी के साथ सभी दलों ने अपनी तैयारियां भी शुरु कर दी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से टिकट दिया गया है. देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) के नेताओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए छठी बार चुनाव लड़ने का मौका है और वह पार्टी के विश्वास पर खरे उतरने का पूरा प्रयास करेंगे.

Read More: Bigg Boss 2024: वायरल भाभी हेमा शर्मा का चौंकाने वाला एविक्शन, Salman Khan ने घरवालों को लगाई फटकार

देवेंद्र फडणवीस ने जताया आभार

देवेंद्र फडणवीस ने जताया आभार

बताते चले कि टिकट मिलने के बाद देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, “भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक बार फिर मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का अत्यंत आभारी हूं.” उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वह नागपुर दक्षिण-पश्चिम के लोगों और महाराष्ट्र की जनता के विश्वास पर खरे उतरें. इसके साथ ही उन्होंने बाकी प्रत्याशियों को भी शुभकामनाएं दी.

बीजेपी की पहली सूची में 99 उम्मीदवार

आपको बता दे कि महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 99 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी शामिल हैं. देवेंद्र फडणवीस ने सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके चुनाव प्रचार के लिए शुभकामनाएं दी हैं. इस सूची में अन्य प्रमुख नेताओं के नाम भी शामिल हैं, जो चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं.

Read More: Karwa Chauth 2024: बॉलीवुड सितारों ने धूमधाम से मनाया त्योहार, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें और खास पल

महाराष्ट्र चुनाव की तैयारी तेज

महाराष्ट्र चुनाव की तैयारी तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने जा रहे हैं, जिसमें कुल 288 सीटों पर चुनाव होंगे. बीजेपी के उम्मीदवारों के पास प्रचार के लिए अब बहुत कम समय बचा है, क्योंकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) 2009 से लगातार नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से जीतते आ रहे हैं और इस बार भी वह उसी सीट से मैदान में उतर रहे हैं.

2019 में बीजेपी का प्रदर्शन

2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नेतृत्व में 105 सीटों पर जीत हासिल की थी. उस समय बीजेपी का गठबंधन शिवसेना के साथ था, जो अब विभाजित हो चुकी है. इस बार के चुनावों में बीजेपी शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट और अजित पवार की एनसीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन को महाराष्ट्र में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह चुनाव राज्य की राजनीति में नए समीकरण बना सकता है.

Read More: Jammu-Kashmir के Ganderbal में आतंकी हमला, 6 श्रमिकों और 1 डॉक्टर की हत्या,सुरक्षा व्यवस्था सख्त

चुनावी अभियान के लिए कम समय

चुनावी अभियान के लिए कम समय

महाराष्ट्र (Maharashtra) चुनावों के लिए अब प्रत्याशियों के पास प्रचार के लिए बहुत ही कम समय बचा है. ऐसे में सभी दलों के नेता तेजी से अपने-अपने चुनाव क्षेत्र में प्रचार अभियान में जुट चुके हैं. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी नागपुर में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी के अन्य प्रत्याशी भी अपने क्षेत्रों में प्रचार करने के लिए तैयार हैं. देवेंद्र फडणवीस का नागपुर दक्षिण-पश्चिम से छठी बार चुनाव लड़ना उनके राजनीतिक करियर के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है.

Read More: Bahraich Violence: बहराइच कांड पर विवादित बयान देकर विवादों के घेरे में आई Nupur Sharma, अब मांगी माफी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version