जन्माष्टमी में खुद को करें इस तरह तैयार

Mona Jha

Digital : Priti

आज पूरे देश में जन्माष्टमी के पर्व को बहुत ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। वहीं लोग इस पर्व की तैयारियों में जुटे हुए है बता दे कि लोग आज दिनभर भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन रहते हैं। ऐसे में आप अगर लड्डू गोपाल के श्रृंगार के साथ आप इस मौके में एथिक आउटफिट्स वियर करके इस दिन को और भी खास बना सकते है। क्योंकि खासतौर से पर्व में एथेनिक कपड़े को ज्यादा पसंद किया जाता है। इस तरह से आप जन्माष्टमी के दिन चार चांद लगा सकते है।

जन्माष्टमी के दिन आप लहंगा पहनक बेहद खूबसूरत दिख सकते है ।क्योंकि इस दिन फीमेल ज्यादा तर राधा के लुक में तैयार होती है ।वही अगर आप इस दिन राधा बनकर तैयार होना चाहती है तो आप लहंगा जरूर वियर करे जिससे आप इस जन्माष्टमी में राधा जी जैसी प्यारी और खूबसूरत दिखें।

जन्माष्टमी के दिन पर आप सूट पहन सकती हैं। क्योंकि फेस्टिव लुक के लिए ये स्टाइल बहुत अच्छा लगेगा ।वही आप अपनी पसंद के रंग और बांधनी स्टाइल सूट काफी फैशन में चल रहा है तो आप इस तरह के सूट वियर करके आप खूबसूरत दिख सकते है।


जन्माष्टमी के दिन आप सबसे सुंदर दिख सकती हैं साड़ी पहनकर क्यों की इन दिनों शिफॉन की साड़ी काफी चलन में है। इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ईयरिंग्स वियर करके आप सबसे खूबसूरत लगेगी साथ ही ये शिफॉन की साड़ी वियर करने में काफी कंफर्टेबल है और आप अच्छा फील भी करेगी।

Read more : राम के अयोध्या के बाद जानकी के मिथिला में बनेगा भव्य मंदिर

जन्माष्टमी के दिन मेल भी अपने आप को स्मार्ट दिखा सकते है ट्रेडिशनल लुक के साथ इस दिन मेल डार्क रंग का कुर्ता वियर कर के सबसे शानदार दिख सकते है। इस शुभ दिन मेल अपने माथे पर चंदन लगा कर आप और भी स्मार्ट दिखेंगे और लुक को कोल्हापुरी स्लीपर के साथ पूरा कर सकते है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version