ट्रांसजेंडर, एलजीबीटी की कानपुर प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता…

Shankhdhar Shivi

कानपुर संवाददाता- रिज़वान आलम

कानपुर नगर : समाज में एलजीबीटी क्यूं , ट्रांसजेंडर,जैसे अन्य लोगों को बहुत समस्याएं होती हैं जिनको बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता है, इन समस्याओ से निजात और इनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए कानपुर क्वीन प्राइड फाउंडेशन एक मुहिम चला रहा है जिसमे समाज में जो सुविधाएं हर वर्ग के लोगों को मिल रही है वैसे ही सभी सुविधाएं इन वर्ग के लोगों को भी मिले।

मलैंगिक व्यक्ति या समलैंगिक होने के लक्षण…

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए कानपुर प्रेस क्लब मे प्रेसवार्ता करते हुए फाउंडेशन के संस्थापक अनुज पाण्डेय ने बताया कि जैसे समाज में हर वर्ग के लोगों को रहने का अधिकार है उतना ही एलजीबीटी क्यूं , ट्रांसजेंडर, समलैंगिक व्यक्ति या समलैंगिक होने के लक्षण को दर्शाता है उन लोगों का भी अधिकार है समाज इन्हें गंदी नजर से देखता है कमेंट करता है और पुलिस थाने जाओ तो कोइ सुनवाई नहीं होती है यहां तक बाथरूम की भी सुविधाएं नहीं होती। प्रेसवार्ता के माध्यम से शासन व प्रशासन से मांग करी है एलजीबीटी क्यूं , ट्रांसजेंडर और ऐसे समाज के लोगों को भी उनका हक मिले।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version