प्रियंका ने इस खास अंदाज में सेलिब्रेट किया पति निक जोनस का बर्थडे…

Shankhdhar Shivi

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पति निक जोनस (Nick Jonas) के जन्मदिन सेलिब्रेट किया। निक 31 साल के हो गए हैं। इस मौके पर प्रियंका ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं।

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने काम के बलबूते पर कामयाबी का परचम लहरा चुकीं प्रियंका चोपड़ा एक जाना-माना नाम बन गई हैं। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस का जन्मदिन स्पेशल अंदाज में मनाती दिखीं। इस दौरान प्रियंका ने निक के बर्थडे को बेहज स्पेशल करने की कोशिश की। इस खास मौके पर प्रियंका ने निक और अपनी बेटी की कुछ बेहद खास और अनदेखी तस्वीरें सभी के साथ शेयर की हैं। बात करें पहली तस्वीर की तो प्रियंका इसमें निक को किस करती हुई नजर आ रही हैं।

निक और पीसी का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को काफी पसंद हैं। वहीं दूसरी तस्वीर थोड़ी धूंधली जरूर है। लेकिन इस तस्वीर में भी ये जोड़ी एक-दूसरे के साथ नजर आ रही है। वही आखिरी तस्वीर बेहद खास है. इस तस्वीर में पापा निक अपनी बेटी मालती को बोतल से दूध पिलाते हुए नजर आ रहे हैं। निक का ये अंदाज देखकर फैंस को कूल डैड वाली वाइव आ रही है। दोनों के बीच का बॉन्ड इस तस्वीर में साफ-साफ देखा जा सकता है।

जन्मदिन मुबारक हो बेबी निक- प्रियंका चोपड़ा…

अनदेखी तस्वीरों के साथ प्रियंका चोपड़ा ने ‘बर्थडे बॉय’ के लिए एक प्यार भरा नोट भी लिखा। ‘सिटाडेल’ फेम स्टार ने लिखा- ‘तुम्हें सेलिब्रेट करना मेरी लाइफ की सबसे बड़ी खुशी है। तुमने मुझे आगे बढ़ने में मदद की, जिसका मुझे अंदाजा ही नहीं था कि मैं कर सकती हूं… मुझे ऐसी शांति दिखाई जो मैंने कभी नहीं देखी थी… और ऐसा प्यार किया जैसे सिर्फ तुम ही कर सकते हो… आई लव यू माय बर्थडे बॉय! मुझे उम्मीद है कि तुम्हारे सभी सपने हमेशा साकार होंगे… जन्मदिन मुबारक हो बेबी निक जोनस।’

पीसी ने शेयर की फोटो…

पीसी ने जो आखिरी फोटो शेयर की है, वो सबसे ज्यादा मजेदार है,जिसमें निक बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास को फीड करते दिख रहे हैं। फोटो में पिता और बेटी की बॉन्डिंग साफ दिख रही है। निक ने बाहर देखते हुए दूध की बोतल पकड़ रखी थी जबकि मालती कैमरे के पीछे प्रियंका की ओर देख रही हैं। दोनों एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं…।फैंस भी सभी फोटोज पर खुलकर प्यार लुटा रहे हैं।

प्रियंका (Priyanka Chopra) ने किया निक जोनस को किस…

प्रियंका चोपड़ा इस तस्वीर में अपने पति निक जोनस को किस करती हुई दिखाई दीं। निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की इस तस्वीर रोमांटिक तस्वीर को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साल 2018 में शादी की थी। निक, प्रियंका से 10 साल छोटे हैं, फिर भी उनके बीच का प्यार हर किसी को इंस्पायर करता है। कपल एक बेटी के माता-पिता हैं, जिसका नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version