प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ का हुआ रोका, सामने आईं सेरेमनी की तस्वीरें..

Mona Jha

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत आई हुई हैं।वह इस वक्त अपनी बेटी और पति के साथ मुंबई में हैं। वहीं अब इनके भारत आने की वजह भी सामने आ गई है।दरअसल, वह अपने परिवार के साथ यहां अपने भाई के लिए आई है जो नई जिंदगी शुरू करने जा रहे है।

प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड नीलम उपाध्याय से रोका कर लिया है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। बता दें, सिद्धार्थ और नीलम के रिलेशन में होने की अफवाहें काफी वक्त से सामने आ रही थीं और अब रोका सेरेमनी के साथ उनके रिश्ते पर मुहर लग गई है। अब जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि शादी की तारीख अभी सामने नहीं आई है।

Read more : राहुल गांधी ने वायनाड से दाखिल किया नामांकन,बहन प्रियंका संग किया रोड शो..

ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद प्यारे लग रहे निक जोनस

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सिद्धार्थ और नीलम की रोका सेरेमनी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,- ‘बधाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय। हमारा सारा प्यार और आशीर्वाद।’ इसके साथ ही अभिनेत्री ने हैशटैग रोकाफाइड का भी इस्तेमाल किया। प्रियंका ने एक और तस्वीर साझा की जिसमें वह, उनके पति निक जोनस, सिद्धार्थ और नीलम, सभी ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद प्यारे लग रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा..हैप्पी रोका।’

Read more : उज्जैन में भाई-बहन के सुसाइड केस में नया खुलासा,बच्चों के नसें काटने तक मां थी मौजूद..

रोका समारोह की तस्वीरें

वहीं सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने रोका समारोह की तस्वीरें साझा कीं और उन्हें कैप्शन दिया,- ‘तो हमने यह कर दिया।’ तस्वीरों में सिद्धार्थ एक शानदार ब्लश गुलाबी शेरवानी में नजर आ रहे हैं, जबकि नीलम बैंगनी रंग की एथनिक पोशाक में उनके साथ जंच रही हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version