Bangladesh में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर प्रियंका गांधी ने तोड़ी चुप्पी…कहा- ‘जल्द सामान्य होंगे हालात..’

Aanchal Singh

Priyanka Gandhi On Bangladeshi Hindu: बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर भारत के राजनीतिक गलियारों में चर्चा में हो रही है. बीजपी लगातार विपक्षी दलों की चुप्पी पर सवाल खड़ा कर रही थी…इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और अत्याचारों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे लगातार हमलों की खबरें बेहद परेशान करने वाली हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले अस्वीकार्य हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश में हालात जल्द सामान्य होंगे और नवनिर्वाचित सरकार हिंदू, ईसाई और बौद्ध धर्म के मानने वाले लोगों के लिए सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करेगी.

Read More: UP उपचुनाव में जीत के लिए सपा ने नियुक्त किए प्रभारी अवधेश प्रसाद को सौंपी मिल्कीपुर सीट की जिम्मेदारी

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंता

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंता

बताते चले कि बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू समुदाय की चिंता उस समय बढ़ गई जब आवामी लीग की नेता शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और दक्षिण एशियाई देश में आरक्षण संबंधी मुद्दे पर हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. रविवार को बंदरगाह शहर चटगांव में बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे और अपने जीवन, संपत्ति और पूजा स्थलों की सुरक्षा की मांग की. उन्होंने स्पष्ट किया कि “बांग्लादेश हमारी मातृभूमि है और हम कहीं नहीं जाएंगे.”

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर में बांग्लादेश की स्थिति

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर में बांग्लादेश की स्थिति

बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ व्यापक और लक्षित हिंसा की खबरों पर संयुक्त राष्ट्र ने भी ध्यान दिया है और मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम बांग्लादेशी सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने भी इन हमलों की निंदा की है और इन्हें “जघन्य” करार दिया है.

Read More: NIRF Ranking 2024: IIT मद्रास फिर से टॉप पर, जानें टॉप रैंकिंग संस्थानों की पूरी सूची…

‘देश को बचाओ, अल्पसंख्यकों की रक्षा करो’

'देश को बचाओ, अल्पसंख्यकों की रक्षा करो'

नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में बांग्लादेशी विश्वविद्यालय के छात्रों से अपील की कि वे इस देश के लोगों को बचाने के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा, “क्या वे इस देश के लोग नहीं हैं? आप (छात्र) इस देश को बचाने में सक्षम हैं; क्या आप कुछ परिवारों को नहीं बचा सकते? वे मेरे भाई हैं. हमने एक साथ लड़ाई लड़ी है, और हम एक साथ रहेंगे.”

Read More: UP Politics: NDA की सहयोगी SBSP का बदला नाम,प्रदेश स्तर पर पदाधिकारियों में भी किया बदलाव

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version