Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से पहले सियासी पारा तेजी से चढ़ता जा रहा है। सभी प्रमुख दलों ने अपने दिग्गज नेताओं को प्रचार अभियान में उतार दिया है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोमवार को बिहार के सोनबरसा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार पर बेरोजगारी, पलायन, किसानों की स्थिति और युवाओं की समस्याओं को लेकर तीखा हमला बोला।
Read more: Weather Update: IMD अलर्ट! चार राज्यों में बर्फबारी और बारिश, दिल्ली-एनसीआर में धुंध का खतरा
बेरोजगारी और पलायन पर सरकार को घेरा

प्रियंका गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत बिहार के युवाओं और श्रमिकों की स्थिति पर चिंता जताते हुए की। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग रोजगार की तलाश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक जाते हैं और केवल त्योहारों पर ही अपने परिवार से मिल पाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में न तो पर्याप्त काम है और न ही खेती से कोई आय बची है। महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब न सुरक्षा है, न रोजगार, तो बीते 20 वर्षों में डबल इंजन सरकार ने क्या किया है? उन्होंने कहा कि छोटे कारोबारियों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और नोटबंदी ने उनकी स्थिति और खराब कर दी।
युवाओं के लिए परीक्षा कलेंडर का वादा
प्रियंका गांधी ने युवाओं की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार परीक्षा तो कराती है, लेकिन नियुक्तियां नहीं होतीं। युवा बार-बार परीक्षा देकर थक चुके हैं। उन्होंने वादा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी, तो एक स्पष्ट परीक्षा कलेंडर जारी किया जाएगा जिसमें परीक्षा की तारीख, परिणाम और नियुक्ति की समयसीमा तय होगी। इसके उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जमीन और लोन नीति पर सवाल
प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपने उद्योगपति मित्रों को कौड़ियों के भाव जमीन दे रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को जमीन लेने के लिए कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है, जबकि अदानी-अंबानी जैसे लोगों को आसानी से जमीन मिल जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि अमीरों के लोन माफ किए जा रहे हैं, लेकिन किसानों और आम जनता को कोई राहत नहीं दी जा रही।
प्रियंका गांधी ने महिलाओं से की अपील
प्रियंका गांधी ने महिलाओं को दिए जा रहे चुनावी पैसे पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं, आप उसे ले सकते हैं, लेकिन वोट सोच-समझकर दें। उन्होंने अपील की कि महिलाएं अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान करें और एक बेहतर बिहार के लिए अपना योगदान दें।
Read more: Social Media पर नियंत्रण, Supreme Court में उठा नेपाल का मामला, CJI ने क्यों किया Gen-Z का जिक्र?
