Priyanka Gandhi: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा इन दिनों संसद में अपने बैग को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं संसद भवन में कभी वह फिलिस्तीन के सपोर्ट वाला बैग लेकर पहुंचती तो कभी मोदी-अडानी को भाई-भाई बताने वाला बैग लेकर पहुंचने पर चर्चा में आ जाती हैं।इस बीच बीजेपी की एक महिला सांसद ने आज प्रियंका गांधी को संसद भवन में एक बैग गिफ्ट के रुप मे दिया जिस पर 1984 लिखे होने के साथ खून के छींटे भी थे जो 1984 सिख दंगों की याद दिलाते हैं।
Read More: Bajaj Chetak का नया स्कूटर लॉन्च, नए फीचर्स और डिजाइन करेंगे बाजार में धमाल?
प्रियंका गांधी को BJP सांसद ने उपहार में दिया बैग

ओडिशा से बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने बताया प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को नए-नए बैग का शौक है संसद में आए दिन बदल-बदलकर वह बैग लाती हैं इसलिए मैंने सोचा क्यों ना उनको एक बैग उपहार में दूं इसलिए आज मैं उनके लिए एक बैग लाई जिसके ऊपर 1984 लिखा है उस पर साथ में खून के छींटे भी हैं जो 1984 सिख दंगों की याद दिलाते हैं।बीजेपी सांसद अपराजित सारंगी ने बताया प्रियंका गांधी ने खुशी-खुशी बैग स्वीकार लिया उन्होंने कुछ नहीं कहा और बैग लेकर चली गई।
संसद भवन में बैग को लेकर चर्चा में आईं कांग्रेस सांसद

संसद के शीतकालीन सत्र में पहली बार प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा अडानी मुद्दे पर चर्चे की मांग को लेकर मोदी-अडानी भाई-भाई लिखा हुआ बैग लेकर पहुंची इसके बाद वह फिलिस्तीन के सपोर्ट वाला एक बैग लेकर संसद पहुंची जिसके बाद कई बीजेपी सांसदों ने इसका विरोध जताया और प्रियंका गांधी को अपने निशाने पर लिया।उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रियंका गांधी के बैग का मुद्दा उठाते हुए उन पर तंज कसा थ।
Read More: Bibek Pangeni कैंसर से जूझते हुए दुनिया को कह गए अलविदा, उनके संघर्ष की कहानी ने लाखों दिलों को छुआ
RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कसा तंज

फिलिस्तीन के सपोर्ट वाला बैग लेकर संसद पहुंचने पर घिरी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) इसके अगले दिन बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के विरोध में एक बैग लेकर पहुंची थी।प्रियंका गांधी के बैग वाली पॉलिटिक्स को लेकर एनडीए की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एक कविता के जरिए प्रियंका गांधी और उनके बैग पर निशाना साधा जयंत चौधरी ने इस कविता को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया।
एक्स पर कविता शेयर कर साधा निशाना
जयंत चौधरी ने एक्स पर लिखा,इस बैग में क्या है आपके पास बैग ही बैग हैं…बैग इकट्ठे करना आपको पसंद है,आपके पास बैग हैं जिनके भीतर कुछ नहीं है,सिवाय बैग के।आपके पास पूरी जिंदगी के लिए बैग हैं अगर बैग के लिए कुछ इनाम होते तो आपके पास बैग ही बैग होते,पता नहीं आपको इतने बैग की जरुरत क्यों है?जब आपको बैग के भीतर बैग ही रखने हैं।आपको यहां बता दें यह कविता ब्रायन बिलस्टन द्वारा लिखी गई है।
Read More: eerut में Pandit Pradeep Mishra की कथा के दौरान भगदड़, कई लोग दबे

