प्रापर्टी डीलर ने प्लॉट बेचने का झांसा देकर दो लोगों से 15 लाख हड़पे

Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 15 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। आए दिन अपराधो की संख्जया बढ़ती ही जा रही है, थमने का नाम नही ले रही हा। आपको बता दे कि रियल एस्टेट कम्पनी और प्रापर्टी डीलर ने प्लॉट बेचने का झांसा देकर दो लोगों से करीब 15 लाख रुपये हड़प लिए। बता दे कि आशियाना कोतवाली में रिटायर सूबेदार ने फर्म संचालक और इन्दिरानगर कोतवाली में वृद्ध ने प्रापर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Read more: माता- पिता की डांट से क्षुब्ध छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

किस्तों में जमीन बेचने की बात कही

आशियाना पवनपुरी निवासी रिटायर सूबेदार राम सुमिरन ने एकमी इंफ्रा वेंचर में 1200 वर्ग फीट का प्लॉट बुक कराया था। फर्म निदेशक राहुल श्रीवास्तव ने किस्तों में जमीन बेचने की बात कही थी। जिस पर राम सुमिरन ने कई किस्तों में लगभग तीन लाख रुपये राहुल को दिए। कुछ वक्त बाद सूबेदार साइट पर पहुंचे। जहां पता चला कि राहुल ने काम ही शुरू नहीं कराया है। यह जानकारी मिलने पर पीडि़त ने किस्तें देना बंद करते हुए रुपये वापस मांगे। जिस पर आरोपी गाली गलौज करने लगा। पूर्व सूबेदार ने आशियाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।

प्रापर्टी डीलर: 18 लाख 50 हजार रुपये लिए

वहीं, इन्दिरानगर आवंतीपुरम निवासी विजय बहादुर रावत की पहचान मानस विहार निवासी प्रापर्टी डीलर संजय सिंह से है। कुछ वक्त पूर्व आरोपी ने एक प्लॉट दिखाया। जगह पसंद आने पर विजय बहादुर ने हामी भरते हुए करीब 18 लाख 50 हजार रुपये लिए। लेकिन जमीन की रजिस्ट्री करने का तैयार नहीं हुआ। रुपये वापस मांगने पर केवल छह लाख रुपये दिए। वहीं, बचे हुए रुपये देने से मुकर गया। पीडि़त ने इन्दिरानगर कोतवाली में संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version