रक्षक बने भक्षक अब कमिश्नरेट Prayagraj हुआ शर्मसार..

Mona Jha

Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक शर्मनाक घटना सामने आई है।जहां एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला घटना हुआ है ।बता दे कि एक पीड़िता महिला ने चलती कार में रेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप चौकी इंचार्ज और उसके साथियों पर लगाया है। वहीं दारोगा पर रेप के आरोप से पुलिस विभाग में खलबली मच गई। बता दे कि रेप के आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि उसके साथ चलती कार में गैंगरेप किया गया और अश्लील वीडियो भी बनाया गया है। इसके साथ पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर दुर्गागंज बाजार में दरोगा और 3 अन्य सिपाहियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है।

Read more : CM Bhupesh Baghel आज करेंगे, ” छत्तीसगढ़ निवास ” का वर्चुअल उद्घाटन

एक धमकी भरा फोन आ रहा…

सूत्रो के अनुसार यह घटना भदोही जिले की बताई जा रही है। जहां चौकी इंचार्ज पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता का कहना है कि उसे कुछ दिन पहले उसके फोन पर एक धमकी भरा फोन आ रहा था । जिसकी शिकायत करने महिला जंघई पुलिस चौकी पहुंची थी। वहीं चौकी इंचार्ज सुधीर पांडेय ने कार्रवाई किए जाने की बात कहकर मुझे वापस घर भेज दिया था।

Read more : Parineeti Raghav की शादी के लिए पहुंचे केजरीवाल और भगवंत मान..

महिला का आरोप है कि..

वहीं फिर 21 सितंबर की शाम चौकी इंचार्ज ने फोन कर बताया कि धमकी देने वाला व्यक्ति भदोही का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि तुम्हें जो लड़का परेशान करता है, उसकी गिरफ्तारी करनी है। जब महिला थाने पहुंची तो चौकी इंचार्ज अपने तीन अन्य सिपाहियों के साथ उसे निजी कार से भदोही ले जाने लगा। जहां महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज पिलाकर अपने साथियों के साथ गैंगरेप किया। महिला का आरोप है कि रास्ते में आरोपी दरोगा की कार पेड़ से टकरा गई थी। इसके बाद उसे सरकारी गाड़ी से पुलिस चौकी भेजा गया. महिला के अनुसार, इस घटना के बारे में जिक्र करने पर मारने की धमकी दी गई।

Read more : भारतीय सेना की जासूसी करने वाले कासगंज के आरोपी को ATS ने किया गिरफ्तार

एक्सीडेंट से मेरे सिर में गम्भीर चोटें भी आईं..

महिला ने तहरीर में बताया कि शराब के नशे में धुत सुधीर पांडेय वापस प्रयागराज आ रहे थे तो ग्राम गौरा थाना दुर्गागंज जिला भदोही के पास कार आम के पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। एक्सीडेंट से मेरे सिर में गम्भीर चोटें भी आईं। वहीं एक्सीडेंट की सूचना पर डायल 112 पहुंची। पुलिस ने सुधीर पांडेय और मुझे जंघई पुलिस चौकी पहुंचाया। घटना को छिपाने के लिए सुधीर पांडेय ने अर्जुन, सभाजीत पुत्र राजपति और सन्तोष पांडेय पुत्र शमभूनाथ से जान से मारने की धमकी दी।

अश्लील वीडियो भी बनाया गया..

महिला ने बताया कि रास्ते में सुधीर पांडेय ने दुर्गागंज के पास जबरदस्ती कोल्ड ड्रिंक पिलाया। इसके बाद मैं अर्ध बेहोश हो गई। मेरे साथ घंटों बलात्कार किया गया। अश्लील वीडियो भी बनाया गया। वहीं महिला ने बताया, पहले गैंगरेप फिर सिर में लगी चोट और लगातार मिल रही धमकी से मैं सदमे में थी। थोड़ा राहत मिलने पर पुलिस को तहरीर दी है। वहीं मामले में पुलिस का पक्ष जानने के लिए एसीपी हंडिया को फोन किया गया पर उनका फोन नहीं रिसीव हुआ।

Read more : नाबालिग भाई ने 3 साल की मासूम बहन के साथ की दरिंदगी

खाकी शर्मसार होने से बच जाए..

मित्र पुलिस और रक्षक पुलिस जैसे नामों से पूकारे जाने वाली हमारी पुलिस अब रक्षक से भक्षक बन चुकी हैं, चाहे ललितपुर में कोतवाल द्वारा पीड़िता से रेप का मामला हो या गोरखपुर में अवैध वसूली की भेट चढ़े व्यपारी की मौत या फिर प्रयागराज कमिश्नरेट को शर्मसार करने वाली ये घटना बताती हैं। कि फरयादियों को टरकाने और घटना का इंतजार करने वाली पुलिस को भले ही मित्र पुलिस का नाम दिया गया हैं ,पर ये महकमा इस शब्द के साथ न्याय तो दूर की बात पुलिस शब्द का अर्थ भी भूल चुके है। क्योंकि अब अपराध अपराधी नहीं बल्कि उनको रोकने वाली पुलिस स्वंय कर रही हैं। जो मिट्टी के रंग जैसी खाकी की शाख को मिट्टी में मिला रही हैं ।अब समय आ गया हैं कि इन मामलों में भी न्यान की ऐसी तस्वीर पेश की जाए कि खाकी शर्मसार होने से बच जाए।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version