Punjab 95: दिलजीत दोसांझ की फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट! लंबे वक्त से विवाद के बाद अब होगी रिलीज…

Neha Mishra
Punjab 95
Punjab 95

Punjab 95: दिलजीत दोसांझ  की फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसी बीच इन्होंने अपनी एक काफी समय से अटकी हुई फिल्म को लेकर अपडेट दिया है। दरअसल, ‘पंजाब 95’ नाम की ये फिल्म पहले भी काफी चर्चाओं में रह चुकी हैं। इसी बीच दिलजीत ने फैंस को फिल्म का नया पोस्टर दिखाया है जिसे लेकर लोगो के अंदर एक बार फिर उत्सुकता जाग गई है।

Read more: Dipika Kakar Health: लिवर कैंसर से जूझ रही दीपिका कक्कड़ ने फिर शुरू किया इलाज, शोएब ने व्लॉग में दी जानकारी

पोस्टर में छिपी एक कहानी…

पोस्टर के हुलिए की बात करें तो ये ब्लैक एंड व्हाइट है, लेकिन इस पोस्टर को देखते ही ये जान पड़ता है कि इसके पीछे की कहानी बहुत ही बेमिसाल होगी और ऐसा है भी। दरअसल, इस फिल्म में दिलजीत मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा का किरदार निभा रहे हैं जो कि 80 और 90 के दशक में पंजाब में हुई हजारों फर्जी मुठभेड़ों और अवैध अंतिम संस्कारों का भांडाफोड कर चुके हैं।

बताते चलें कि, इस पोस्टर में दिलजीत के हाथ बंधे दिखाई दे रहे हैं जो कि फिल्म के गंभीर और दर्दनाक विषय की झलक है। दिलजीत ने जनवरी में इस बात का इशारा किया था कि फिल्म जल्द ही पर्दे पर आ सकती है। इस नए पोस्ट से भी इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही आएगी।

Read more: Shweta Tiwari Photos:श्वेता तिवारी की हॉट बाथरूम फोटोज वायरल.. यूजर ने किया ऐसा कमेंट..

सेंसर बोर्ड ने की थी बदलाव की मांग…

‘पंजाब 95’ की फिल्म की कहानी एक मिसाल कायम करने वाली है, लेकिन इसे पर्दे पर आने के लिए संघर्षों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, बात ये है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर 127 कट लगाने की सिफारिश की थी और दो साल तक इसका सर्टिफिकेट होल्ड कर दिया गया. बोर्ड का ये मानना था कि फिल्म के टाइटल ‘पंजाब’ शब्द को हटा दिया जाए. और पंजाब पुलिस’ की जगह सिर्फ ‘पुलिस’ लिखा जाए और इंदिरा गांधी के जिक्र को भी फिल्म से निकाल दिया जाए. लेकिन इस बात को काटते हुए फिल्म के निर्देशक हनी तेहरान का कहना है कि,“ये कहानी उसी जमीन से निकली है, इसका नाम हटाना मतलब उसकी जड़ों को काटना.” यानी की पंजाब की कहानी से पंजाब का नाम कैसे हटाया जा सकता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version