Punjab Board 10th 12th Result 2025: परीक्षा में शामिल होने के बाद सभी छात्र छात्राओं को इसके परिणाम का इंतजार होता है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की ओर से इस हफ्ते में 10वीं 12वीं कक्षा के नतीजे जल्द जारी होने के अनुमान लग रहे हैं।
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की ओर से परिणाम की औपचारिक तारीख और समय की डिटेल जल्द ही शेयर की जा सकती है। वहीं बीते वर्ष के पैटर्न के अनुसार दोनों ही कक्षाओं के नतीजे अलग अलग दिनों पर जारी हुए थे। पहले दसवीं कक्षा के नतीजे और उसके अगले दिन 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की गई थी। तो चलिए जानते हैं परीक्षा परिणामों से जुड़ी कुछ खास बातें।
Read more: CBSE Board Result 2025: आज ही आएंगे 10वीं-12वीं के नतीजे? 42 लाख छात्रों का इंतजार जल्द होगा खत्म
प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी घोषणा
आपको बता दें कि पंजाब बोर्ड की तरह से परीक्षा परिणामों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा की जाएगी। परीक्षा परिणामों को जारी करने के साथ ही बोर्ड की ओर से राज्य में टॉप करने वाले छात्र छात्राओं की लिस्ट भी शेयर करेगा।
विद्यार्थी ऐसे चेक करें नतीजे
प्रेम कॉन्फ्रेंस में परिणाम जारी होने के बाद छात्र ऑनलाइन रिजल्ट भी चेक कर सकते हैं इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके साथ ही परिणामों को छात्र डिजिलॉक्र पोर्टल और उसके एप पर भी देख सकते हैं। छात्र छात्राएं और उनके माता पिता रोल नंबर दर्ज करके ही परीक्षा परिणामों को चेक कर सकते हैं।
SMS द्वारा रिजल्ट चेक करने का तरीका
जिन छात्र छात्राओं के पास स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध नहीं है वे भी स्वयं ही परिणामों को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने कीपैड मोबाइल के एसएमएस में जाकर PB10 Roll Number, PB12 Roll Number लिखकर नंबर- 5676750 पर भेजना होगा। एसएमस भेजन के बाद बोर्ड की ओर से कुछ ही देर बाद आपको परिणाम भेज दिया जाएगा। जिसे छात्र मोबाइल स्क्रीन पर आसानी से देख सकते हैं।
Read more: Rajasthan Result 2025:10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम कब जारी होंगे? जानें ताजा अपडेट्स

