Canada में पंजाब मूल के बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या, फिरौती और गैंगस्टर कनेक्शन की जांच तेज

Aanchal Singh
Canada
Canada

Canada: कनाडा के सरी (Surrey) शहर में पंजाब मूल के बड़े कारोबारी दर्शन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात उनके घर के बाहर हुई, जब वे सुबह अपने निवास से बाहर निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे और दर्शन सिंह पर करीब से फायरिंग की गई। पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह हत्या कनाडा में बढ़ते इंडो-कैनेडियन गैंग क्राइम की एक और कड़ी मानी जा रही है।

Read More: Kenya Plane Crash: केन्या में बड़ा विमान हादसा, मसाई मारा जाते समय क्रैश, 12 की मरने की आशंका

कपड़ा रीसाइक्लिंग में बनाया था बड़ा नाम

बताते चले कि, दर्शन सिंह का संबंध पंजाब के लुधियाना जिले के दोराहा क्षेत्र से था। वे करीब दो दशक पहले कनाडा में बस गए थे और वहां टेक्सटाइल रीसाइक्लिंग (Textile Recycling) के कारोबार से जुड़े थे। उनकी फैक्ट्री में सैकड़ों कर्मचारी काम करते थे, और वे कनाडा के इंडो-कैनेडियन समुदाय में एक सम्मानित उद्योगपति के रूप में जाने जाते थे। वे न सिर्फ सफल बिजनेसमैन थे, बल्कि समाजसेवा और परोपकार के कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाते थे। उनकी हत्या की खबर से पंजाब और कनाडा दोनों जगह के प्रवासी समुदाय में शोक और आक्रोश फैल गया है।

फिरौती की धमकियों की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच

बताते चले कि, कनाडा पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और फिरौती (Extortion) का एंगल भी खंगाला जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, दर्शन सिंह को पिछले कुछ महीनों से धमकी भरे कॉल मिल रहे थे। हालांकि उन्होंने इन धमकियों को गंभीरता से नहीं लिया और इस बारे में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।पुलिस अब उन कॉल रिकॉर्ड्स और ईमेल्स की जांच कर रही है जिनमें संभवतः फिरौती की मांग की गई थी।

Read More: Imtiaz Mir: इजराइल पर टिप्पणी के कारण पाकिस्तानी पत्रकार की हत्या, कराची में हुई वारदात

गैंगस्टर कनेक्शन पर संदेह

हालांकि, पुलिस ने शुरुआती जांच में किसी गैंगस्टर गिरोह की सीधी भूमिका से फिलहाल इनकार किया है। जांच एजेंसियों का कहना है कि परिवार ने भी किसी विशेष गैंग पर संदेह नहीं जताया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम सभी संभावित कोणों— फिरौती, व्यक्तिगत विवाद या पुरानी रंजिश— पर जांच कर रहे हैं। अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।”

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया सामने

इसी बीच सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई जब लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े अपराधी गोल्डी ढिल्लन ने एक पोस्ट डालकर इस हत्या की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में दावा किया गया कि गिरोह ने दर्शन सिंह से उनके व्यवसाय के बदले पैसों की मांग की थी, लेकिन जब उन्होंने पैसे देने से मना कर गैंग का नंबर ब्लॉक कर दिया, तो बदले की कार्रवाई में यह हमला किया गया।हालांकि पुलिस ने इस दावे की प्रामाणिकता की जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया गया है।

समुदाय में शोक और आक्रोश, न्याय की मांग तेज

दर्शन सिंह की हत्या से कनाडा और पंजाब दोनों जगहों पर आक्रोश फैल गया है। प्रवासी भारतीय समुदाय ने कनाडा सरकार से मांग की है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और सिख समुदाय के कारोबारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।दूसरी ओर, भारत में भी इस घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं, और पंजाब सरकार ने कनाडा के उच्चायोग से रिपोर्ट मांगी है।

दर्शन सिंह की हत्या ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या कनाडा में भारतीय मूल के कारोबारी सुरक्षित हैं?जहां पुलिस अभी भी सभी कोणों पर जांच कर रही है, वहीं गोल्डी ढिल्लन का दावा इस मामले को और रहस्यमय बना रहा है।

Read More: Cameroon Election: दुनिया के सबसे बुजुर्ग शासक पॉल बिया, 8वीं बार बने कैमरून के राष्ट्रपति

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version