पंजाब के सीएम किसान यूनियन नेताओं से करेंगे मुलाक़ात…

Shankhdhar Shivi

जालंधर में गन्ना उत्‍पादों का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है। बता दे कि गन्ने के दाम बढ़ाने को लेकर पिछले चार दिनों से किसान धरना दे रहे। जिसके चलते आज यानी 24 नवंबर को पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह किसान यूनियन नेताओं के साथ मुलाकात की।

Farmers Strike : गन्ने की बकाया राशि को लेकर किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वही इस मामले को लेकर पंजाब के किसान आज यानी 24 नवंबर को पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह से मुलाकात करेंगे। हालांकि बीती रात प्रदेश के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला आईपीएस के साथ हुई बैठक के बाद अब रेलवे ट्रैक खोल दिए गए हैं। बता दे कि किसानों ने बृहस्पतिवार को जालंधर के धानोवाली गांव के पास रेलवे पटरी के एक हिस्से को भी अवरुद्ध कर दिया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

जम्‍मू-दिल्‍ली हाईवे अभी भी बंद…

किसान संगठनों ने अर्पित शुक्ला से मिले आश्वासन के बाद रेल ट्रैक से धरने को उठा लिया है। साथ ही सर्विस लेन भी खोल दी हैं, लेकिन चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक के दौरान अगर कोई गतिरोध खत्म नहीं होता है तो फिर से रेल ट्रैक जाम कर दिया जाएगा। वहीं जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे अभी भी बंद है।

क्या है किसानों की मांग…

भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के नेतृत्व में हो रहे इस आंदोलन में किसानों ने गन्ने की कीमतों में 50 से 80 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की मांग की है। किसानों ने दिल्ली में हुए किसान आंदोलन के तर्ज पर 3 दिन के लिए चंडीगढ़ जाने की बात कही है। किसान चंडीगढ़ धरने में जाने के लिए अपने ट्रैक्टर ट्रॉली तैयार कर रहे हैं। साथ ही, गांव से राशन भी इकट्ठा किया जा रहा है।

Read more: UP में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी…

सीएम मान किसानों से की मुलाकात…

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान आज किसान यूनियन नेताओं के साथ मुलाकात की है। वहीं मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने दो दिन पहले भी किसानों को बातचीत के लिए आतंत्रित किया था, जिसमें मान ने किसानों से रास्‍ते न बंद करने का अनुरोध किया था। उन्‍होंने कहा कि सड़के बातचीत के लिए नहीं होती, रास्‍ते बंद करने से आम लोगों को परेशानियां होती हैं।

सैकड़ों किसानों ने गन्ने के सुनिश्चित मूल्य को 380 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये प्रति क्विंटल करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए इस सप्ताह की शुरुआत में जालंधर -नई दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था। नाकेबंदी के कारण बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम लग गया

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version