Punjab flood 2025:पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने कई जिलों में भारी तबाही मचाई है। इस मुश्किल घड़ी में पंजाबी और बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई हैं। ऐसे में सिंगर एमी विर्क, गुरु रंधावा, सोनू सूद, सुनंदा शर्मा, करण औजला, रंजीत बावा और राज कुंद्रा जैसे सितारे अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं।
Read more :Punjab News: AAP विधायक हरमीत पठानमाजरा पुलिस के गिरफ्त से हुए फरार, जानें पूरा मामला…
एमी विर्क ने 200 परिवारों की जिम्मेदारी उठाई
लोकप्रिय पंजाबी सिंगर एमी विर्क ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वे बाढ़ पीड़ितों के 200 घर गोद ले रहे हैं। उन्होंने लिखा, “पंजाब में आई बाढ़ ने दिल तोड़ दिया है। लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। हमारी टीम 200 परिवारों को नई शुरुआत देने के लिए उनकी मदद करेगी। यह केवल आश्रय देने की बात नहीं है, बल्कि उम्मीद, इज्जत और नए सिरे से जीवन शुरू करने की ताकत देने की बात है। आइए, हम सब मिलकर अपने लोगों के लिए कुछ करें।”
गुरु रंधावा ने राशन और पीने का पानी पहुंचाया
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी राहत कार्यों में सक्रिय हैं। उन्होंने जरूरतमंदों तक पानी और राशन पहुंचाया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हमारी टीमें लगातार जरूरी सामान ले जा रही हैं। आप भी अपनी क्षमता अनुसार मदद करें। मिलकर पंजाब के हर कोने में मदद पहुंचाएं। वाहेगुरु का नाम लेकर एकजुट हो जाएं, यह समय भी बीत जाएगा।”
सोनू सूद: “पंजाब मेरी रूह है”
सोनू सूद, जो स्वयं पंजाब के मोगा जिले से हैं, हरसंभव सहायता देने में जुटे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “कोई भी अकेला नहीं है। हम सब मिलकर हर एक को फिर से खड़ा करेंगे। किसी को भी मदद चाहिए तो बेहिचक संपर्क करें। मैं पीछे नहीं हटूंगा, चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े। हम पंजाबी हैं और हार नहीं मानते।”
अन्य सिलेब्रिटीज की भी सराहनीय पहल
सुनंदा शर्मा भी बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचा रही हैं।रंजीत बावा ने अपने शो की पूरी कमाई बाढ़ पीड़ितों को दान देने की घोषणा की है। इसके अलावा करण औजला ने एक वीडियो में बताया कि उनकी टीम भोजन, दवाएं और अन्य ज़रूरी सामग्री लोगों तक पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि पानी उतरने के बाद असली मदद की ज़रूरत होगी।राज कुंद्रा ने अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म “मेहर” की पहले दिन की पूरी कमाई बाढ़ पीड़ितों को देने की घोषणा की है।
9 जिले बाढ़ से प्रभावित
सरकारी आंकड़ों के अनुसार पंजाब के 9 जिले—फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला—भारी रूप से बाढ़ की चपेट में हैं। अब तक 1312 गांव प्रभावित हो चुके हैं।इस संकट की घड़ी में जहां सरकार राहत कार्यों में जुटी है, वहीं सिलेब्रिटीज की यह सहभागिता समाज में आशा और सहयोग की मिसाल पेश कर रही है।

