Punjab News: पंजाब में कब से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज ? सामने आ गई बड़ी अपडेट

Aanchal Singh
Punjab News
Punjab News

Punjab News: पंजाब में बाढ़ की वजह से लंबे समय तक बंद पड़े स्कूल और कॉलेज अब फिर से खुलने जा रहे हैं। प्रदेश में बाढ़ के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था, लेकिन धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने सोमवार (08 सितंबर) से सभी स्कूल और कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है।

Read more: Bihar election 2025: महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन,15 सितंबर तक होगा ऐलान?

शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

बताते चले कि, नांगल में मीडिया से बातचीत के दौरान पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि सभी निजी और सरकारी स्कूल और कॉलेज 08 सितंबर से खुलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल और कॉलेज की इमारतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि 08 सितंबर को छात्र स्कूल नहीं जाएंगे। इस दिन स्कूल में टीचर और अन्य स्टाफ मौजूद रहेंगे और स्कूल की साफ-सफाई की जाएगी। यह काम स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम की मदद से किया जाएगा।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता

हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि जो इलाके अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं, वहां जिला प्रशासन स्कूलों को बंद करने का निर्णय ले सकता है। छात्रों की सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी बनी रहेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी प्राइवेट स्कूल यह सुनिश्चित करें कि स्कूल की बिल्डिंग और अन्य संरचनाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।

पंजाब के सभी 23 जिले बाढ़ प्रभावित

पंजाब में पिछले कई दशकों की सबसे भयंकर बाढ़ के चलते लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राज्य की नदियां उफान पर हैं और हर जगह पानी भरा हुआ है। प्रदेश के सभी 23 जिले बाढ़ प्रभावित घोषित किए जा चुके हैं। इस आपदा में कम से कम 43 लोगों की जान जा चुकी है और लाखों हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्र 09 सितंबर से नियमित कक्षाओं में लौटेंगे। स्कूल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि सभी सुरक्षा उपायों का पालन करें और सुनिश्चित करें कि स्कूल परिसर पूरी तरह सुरक्षित है।

Read more: PM Modi Simplicity Viral: प्रधानमंत्री मोदी की विनम्रता ने जीता दिल, BJP ट्रेनिंग सेशन में पीछे बैठने की फोटो हुई वायरल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version