ड्रग माफिया पर बड़ी चोट: पंजाब पुलिस ने 250 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर किया गिरफ्तार

Editor
By Editor

फिरोजपुर 
मुख्यमंत्री और डीजीपी पंजाब के दिशा निर्देशों अनुसार पंजाब में चलाए गए युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स फिरोजपुर रेंज की पुलिस ने एक नशा तस्कर को पाकिस्तान से मंगवाई गई करीब 50 किलो 14 ग्राम हेरोइन की बड़ी खेप के साथ फिरोजपुर बॉर्डर के साथ लगते सीमावर्ती गांव राओ के हिठाड़ के नजदीक गिरफ्तार किया है।   

बताया जाता है कि यह नशा तस्कर हेरोइन की डिलीवरी लेकर पंजाब नंबर की  कार पर जा रहा था तो एंटीनाकोटिक्स टास्क फोर्स फिरोजपुर रेंज को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ की टीम ने उसे काबू कर लिया और उसकी कर में से 50 किलो 14 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए नशा तस्कर की पहचान संदीप सिंह उर्फ सीपा पुत्र छिंदर सिंह वासी गांव चैनार शेर सिंह तलवंडी चौधरी जिला कपूरथला के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 250 रुपए करोड रुपए बताई जाती है। इस रिकवरी को लेकर नशा तस्कर के खिलाफ थाना एएनटीएफ  एसएएस नगर मोहाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।  पुलिस द्वारा इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इस हेरोइन को मंगवाने में और किन-किन भारतीय तस्करों का हाथ है और इस हेरोइन की डिलीवरी कहां पर दी जानी थी ?  

 

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version