Punjab Weather: पंजाब में मानसून की दस्तक, कई जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी

मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के अधिकांश ​भागों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

Nivedita Kasaudhan
weather
weather

Punjab Weather: लंबे इंतजार के बाद पंजाब में आज रविवार को मानसून के आगमन की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में तेज बारिश के साथ मानसून दस्तक देगा। मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के अधिकांश ​भागों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसी के मद्देनजर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

Read more: Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतें घटी या बढ़ी? जानें अपने शहर का रेट…

23 से 27 जून तक बारिश के आसार

Weather Update
Weather Update

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 23 और 25 जून को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 25 जून के लिए भी अत्यधिक वर्षा की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा 26 और 27 जून को भी पंजाब के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार जताए गए हैं। इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, विशेष रूप से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिबित बन सकती है।

कई जिलों में हुई बारिश

शनिवार को भी पंजाब के कुछ जिलों में मानसून पूर्व की बारिश देखने को मिली है। पठानकोट, चंडीगढ़, अमृतसर, गुरदासपुर और रोपड़ के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते इन क्षेत्रों में मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली।

वहीं बारिश और बादलों की मौजूदगी के कारण तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है, आमतौर पर जहां दिन का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंचात था, वहीं अब अधिकांश जिलों में यह 33 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है।

इसके अलावा पठानकोट में तापमान सबसे कम 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं एसबीएस नगर, होशियारपुर और रूपनगर में तापमान 33 डिग्री देखने को मिला। अगर बात जालंधर और लुधियाना की करें तो वहां तापमान क्रमश: 34 डिग्री और 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बादलों की मौजूदगी और बारिश के चलते दिन में भी तेज धूप नहीं दिखी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

Weather Update
Weather Update

Read more: UP Weather Update: लखनऊ-वाराणसी समेत 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया चेतावनी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version