Puri Beach Crime: ओडिशा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पुरी बीच के पास एक कॉलेज छात्रा के साथ गैंगरेप की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 19 वर्षीय युवती अपने पुरुष मित्र के साथ बलिहारचंडी मंदिर घूमने गई थी, जहां कुछ दूरी पर स्थित जंगल में पहले से मौजूद तीन आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने कपल का वीडियो बनाया, पैसों की मांग की और इनकार करने पर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।
जंगल में घेरकर किया हमला
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह शनिवार को अपने दोस्त के साथ मंदिर दर्शन के बाद पास के जंगल में टहल रही थी। तभी तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे और दोनों को डराकर मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने ब्लैकमेल करते हुए पैसों की मांग की। विरोध करने पर युवक के हाथ बांध दिए गए और युवती के साथ दो आरोपियों ने बारी-बारी से बलात्कार किया। तीसरे आरोपी ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया।
दो दिन सदमे में रही पीड़िता
घटना के बाद पीड़िता बुरी तरह डर गई थी और मानसिक आघात में थी। पुरी पुलिस अधीक्षक (SP) प्रतीक सिंह ने बताया कि पीड़िता ने सोमवार को हिम्मत जुटाकर स्थानीय थाने में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
घटनास्थल पर्यटन स्थल, फिर भी सुरक्षा नाकाफी
बलिहारचंडी मंदिर और आसपास का समुद्री इलाका पुरी का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां हर दिन सैकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन इस घटना ने पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन इलाकों में सीसीटीवी कैमरे, पुलिस गश्त और सुरक्षाकर्मी न के बराबर हैं।
तीन महीने पहले गोपालपुर में भी हुआ था गैंगरेप
यह घटना कोई पहली नहीं है। 15 जून 2025 को ओडिशा के गंजाम जिले स्थित गोपालपुर बीच पर भी एक कॉलेज छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी। वहां करीब 10 युवकों ने युवती और उसके पुरुष मित्र पर हमला किया था। आरोपियों ने उस घटना में भी फोटो व वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया था।
महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से राज्य में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय संगठनों ने मुख्यमंत्री और राज्य पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।
Read More : Uttarakhand:देवभूमि में प्राकृतिक आपदा ने फिर बरपाया कहर;बादल फटने से तबाही,PM मोदी ने ली जानकारी

