Purnia News: पूर्णिया जिले के भोकराहा गांव में सोमवार को दो युवकों के साथ छेड़खानी के झूठे आरोप लगने का मामला सामने आया। स्थानीय लोगों ने एस. नगर थाना क्षेत्र के अधीन इन दोनों लड़कों को सार्वजनिक रूप से बेइज्जत करते हुए सिर मुंडवाया, जूते-चप्पल की माला पहनाई और चेहरे पर कालिख पोती। इसके बाद उन्हें अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बताते चले कि, घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि दोनों लड़के एक कमरे में बेबस खड़े हैं, हाथ रस्सी से बंधे हैं और गांव वालों द्वारा घेर लिए गए हैं। बाद में एक वीडियो में उन्हें गांव की गलियों में अर्धनग्न होकर घुमाया जाता दिखाया गया है। पीड़ित परिवार का दावा है कि यह सब पुरानी दुश्मनी के चलते झूठे आरोप लगाकर किया गया।
परिवार का आरोप
पीड़ितों में से एक मो. असफारुल (24) के पिता शेखमुद्दीन ने बताया कि 21 सितंबर को उनका बेटा अपनी बहन के घर सबूतर गया था। उसी दौरान उसका दोस्त तौसीफ फोन कर भोकराहा बुला लाया। जैसे ही वह वहां पहुंचा, गांव के पांच लड़कों सहित लगभग 30–35 लोग मिलकर षड़्यंत्र करते हुए उस पर लड़की से छेड़खानी का झूठा आरोप लगा दिए। उनका कहना है कि पूरे गांव में बदनाम करने की नीयत से यह सब किया गया।
नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज
पीड़ित परिवार ने के.नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि वायरल वीडियो और घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है, आरोपियों के खिलाफ पूरी जांच होगी और किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
