Purnima Pitra Dosh Upay:पितृदोष से जल्द छुटकारा पाने के लिए चैत्र पूर्णिमा पर करें ये असरदार उपाय…दूर होंगे सारे दुख

Mona Jha
Purnima Pitra Dosh Upay
Purnima Pitra Dosh Upay

Purnima Pitra Dosh Upay:हिंदू धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या तिथि को बेहद ही खास माना गया है। जो कि हर माह में एक बार आती है। पंचांग के अनुसार अभी चैत्र का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली पूर्णिमा को चैत्र पूर्णिमा के नाम से जाना जा रहा है। जो कि बेहद खास है क्योंकि इसी पावन दिन हनुमान जयंती का भी पर्व मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र पूर्णिमा पर गंगा नदी में स्नान करने व भगवान शिव, श्री हरि विष्णु की पूजा अर्चना करने से जन्मों के पापों का नाश हो जाता है। साथ ही इस दिन महालक्ष्मी की पूजा करने से मनचाहा वरदान मिलता है। इस बार चैत्र पूर्णिमा 12 अप्रैल दिन शनिवार यानी कल मनाई जाएगी और इसी दिन हनुमान जयंती भी पड़ रही है। चैत्र पूर्णिमा पर पूजा पाठ के साथ ही अगर कुछ आसान उपायों को भी किया जाए। तो पितृदोष से जल्द छुटकारा मिल जाता है साथ ही पूर्वजों की कृपा भी बरसती है।

Read more :वक्फ जागरण अभियान चलाएगी BJP, हर राज्य में बनाए गए संयोजक

पितृदोष से मुक्ति के आसान उपाय

  • श्राद्ध और तर्पण
    ज्योतिष अनुसार पितृदोष से मुक्ति के लिए चैत्र पूर्णिमा के दिन पितरों का तर्पण कर विधिवत श्राद्ध कर्म करें। माना जाता है कि ऐसा करने से पूर्वज प्रसन्न हो जाते हैं।
  • गंगा स्नान
    चैत्र पूर्णिमा पर अगर संभव हो सके तो गंगा स्नान जरूर करें या फिर घर पर ही स्नान के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें।
  • घर में जलाएं दीपक
    चैत्र पूर्णिमा के दिन घर के चारों ओर दीपक जरूर जलाएं। दक्षिण दिशा में दीपक जलाना बेहद ही शुभ माना जाता है।
  • पीपल को अर्पित करें जल
    चैत्र पूर्णिमा के दिन पितरों की कृपा पाने के लिए पीपल के वृक्ष पर जल जरूर चढ़ाएं और परिक्रमा भी करें। ऐसा करना लाभकारी माना जाता है।
  • इन चीजों का करें दान
    पूर्णिमा के मौके पर पितरों को प्रसन्न करने के लिए काले तिल, वस्त्र और भोजन का दान गरीबों और जरूरतमंदों को जरूर करें। ऐसा करने से लाभ मिलता है।
  • मंत्र जाप है जरूरी
    पितृदोष से छुटकारा पाने व पूर्वजों की कृपा के लिए पूर्णिमा के दिन ॐ पितृभ्यः नमः इस मंत्र का जाप जरूर करें।
  • शिवलिंग की करें पूजा
    चैत्र पूर्णिमा पर शिवलिंग की विधिवत पूजा करें साथ ही शिवलिंग पर कच्चा दूध, तिल, पान और धतूरा भी अर्पित करें।
  • कौवें को कराएं भोजन
    चैत्र पूर्णिमा पर कौओं को भोजन कराने से पितरों को शांति प्राप्त होती है साथ ही उनकी कृपा भी बनी रहती है।
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version