Putin Zelensky Meeting: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर संकेत दिया है कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ वार्ता करने को तैयार हैं, बशर्ते उसके लिए “उपयुक्त माहौल” तैयार हो। यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस-यूक्रेन युद्ध अपने तीसरे साल में प्रवेश कर चुका है और दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बना हुआ है। पुतिन ने कहा,”मैं पहले भी कह चुका हूं, ज़ेलेंस्की के साथ बैठक को लेकर मुझे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें और उपयुक्त वातावरण ज़रूरी है। दुर्भाग्य से, ऐसा माहौल अभी तक बना नहीं है।”
क्या है रूस की शर्त?
क्रेमलिन का कहना है कि ज़ेलेंस्की के साथ संभावित शिखर वार्ता के लिए पूर्व-तैयारियों और स्पष्ट एजेंडा की ज़रूरत है। रूसी अधिकारियों के अनुसार, कीव की तरफ से वार्ता को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है और उनकी मांगें अस्पष्ट हैं। क्रेमलिन के वरिष्ठ सलाहकार यूरी उशाकोव ने भी पुष्टि की है कि अमेरिका ने एक त्रिपक्षीय बैठक का सुझाव दिया था जिसमें पुतिन, ज़ेलेंस्की और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शामिल हों। हालांकि, रूस ने इस प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए द्विपक्षीय रूस-अमेरिका वार्ता पर अधिक जोर दिया है।
ट्रंप-पुतिन बैठक की चर्चा
उशाकोव के मुताबिक, पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक सीधी मुलाकात जल्द हो सकती है। हालांकि यह बैठक कब और कहां होगी, इस पर कोई औपचारिक जानकारी सामने नहीं आई है। कूटनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि अमेरिका में चुनावी माहौल के चलते यह वार्ता खास राजनीतिक महत्व रख सकती है।
क्यों अहम है यह बयान?
रूस और यूक्रेन के बीच 2022 से जारी युद्ध में लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। अब तक हुई सभी बातचीत नाकाम रही है और पश्चिमी देशों का रुख भी लगातार रूस के खिलाफ सख्त रहा है। ऐसे में पुतिन की यह टिप्पणी कि वे ज़ेलेंस्की से मिलने को तैयार हैं -अगर माहौल अनुकूल हो – एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
हालांकि वास्तविक बातचीत अभी दूर की बात लग रही है, लेकिन पुतिन का यह बयान बताता है कि रूस कूटनीतिक रास्तों को पूरी तरह बंद नहीं करना चाहता। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या ज़ेलेंस्की और पश्चिमी देश इस संकेत का जवाब देंगे और कोई ठोस शांति प्रक्रिया शुरू हो सकेगी या नहीं।
Read More : Putin India Visit: ट्रंप के ‘टैरिफ’ वार के बीच रूस से नई दिल्ली की नजदीकी, इसी महीने भारत आएंगे पुतिन!
