Putrada Ekadashi 2025: एकादशी के दिन किस मुहूर्त में करें पूजा? यहां देखें दिनभर के शुभ मुहूर्त

इस दिन महिलाएं पुत्र प्राप्ति की इच्छा से व्रत रखती हैं और दिनभर पूजा पाठ भी करती है। मान्यता है कि ऐसा करने से मनोकामना पूरी हो जाती है साथ ही घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है।

Nivedita Kasaudhan
ekadashi
ekadashi

Putrada Ekadashi 2025: सनातन धर्म में एकादशी व्रत को बेहद ही खास माना गया है, जो कि हर माह में दो बार पड़ती है। पंचांग के अनुसार अभी सावन का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जा रहा है।

इस दिन महिलाएं पुत्र प्राप्ति की इच्छा से व्रत रखती हैं और दिनभर पूजा पाठ भी करती है। मान्यता है कि ऐसा करने से मनोकामना पूरी हो जाती है साथ ही घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है। तो हम आपको पुत्रदा एकादशी की तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त बता रहे हैं।

Read more: Ank Jyotish 02 August 2025: 1 से लेकर 9 मूलांक वालों के लिए कैसा होगा शनिवार का दिन? देखें आज का अंक ज्योतिष

पुत्रदा एकादशी की तारीख

Putrada Ekadashi 2025
Putrada Ekadashi 2025

सावन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन पुत्रदा एकादशी का व्रत किया जाएगा। इस शुभ दिन पर लक्ष्मी नारायण की पूजा अर्चना की जाती है। साथ ही व्रत आदि भी किया जाता है इस बार पुत्रदा एकादशी 8 अगस्त को मनाई जाएगी।

एकादशी पूजा का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार 4 अगस्त को सुबह 11 बजकर 41 मिनट पर सावन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत होगी। वहीं 5 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का समापन हो जाएगा। इस तरह 5 अगस्त को पुत्रदा एकादशी मनाई जाएगी। 4 अगस्त को सावन महीने का आखिरी सोमवार व्रत मनाया जाएगा।

पुत्रदा एकादशी के शुभ योग

ज्योतिष अनुसार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर कई मंगलकारी संयोग बन रहे हैं। इनमें इंद्र योग का संयोग सुबह 7 बजकर 25 मिनट तक है। वहीं रवि योग का संयोग सुबह 5 बजकर 18 मिनट से सुबह 11 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। इसके साथ ही शिववास योग का संयोग दोपहर 1 बजकर 13 मिनट से है। इन योग में लक्ष्मी नारायण की पूजा करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

Putrada Ekadashi
Putrada Ekadashi

Read more: Janmashtami 2025: 15 या 16 अगस्त कब है जन्माष्टमी? देखें तारीख और शुभ मुहूर्त

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version