QOO Z7 Pro 5G: भारत में लॉन्च हुआ शानदार मोबाइल

Aanchal Singh

Technology: भारत में अक्सर कोई न कोई फोन लॉन्च होते रहते है। वही आज भारत में एक शानदार मोबाइल लॉन्च हुआ है। आपको बता दे कि QOO Z7 Pro 5G की आज लॉन्चिंग हो गई है। इस फोन में आपको कई ऐसे फिचर देखने को मिलेगे जिसे आप देख कर दंग रह जाएगे। यही नही ये फोन कम कीमत में इतने अच्छे फीचर के साथ उपलब्ध होगा। साथ ही आपको 6.7-इंच का डिस्प्ले, 64MP का कैमरा और 4,600mAh की बैटरी के साथ मिलेगा।

Read more: गुमटी एवं दो चार पहिया वाहन को फूंका

जाने कब होगा लॉन्च

यह फोन (iQOO Z7 Pro 5G) आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो 3D कर्व्ड डिस्प्ले व ग्रेडिएंट डिज़ाइन के साथ आता है। इस फोन को धमाकेदार डिजाइन के साथ पेश किया गया है और आप को बता दे कि इस फोन की कीमत 25 हजार रुपये से भी कम है और यह भारत के दुकानो में 5 सितंबर से मिलने लगेगा और आप को इस फोन में 6.7-इंच के डिस्प्ले व 64MP का कैमरा और 4,600mAh की बैटरील भी मिलती है साथ ही यह फोन दिखने में भी उतना ही शानदार है।

कीमत व छूट-

बता दे कि इस फोन को अगर आप 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज की फोन लेते है तो इसका शुरुवाती मूल्य 23,999 रुपये से शुरू होती है। यह फोन 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी मिलता है। जिसकी कीमत 24,999 रुपये है। और यह फोन आपको 5 सितंबर से भारत के दूकानो पर मिलने लगेगा और आप इस मोबाइल को अमेजन और iQOO की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीद सकते है। सबसे बेहतरीन बात यह है कि फोन को अगर आप SBI Bank और HDFC बैंक कार्ड से खरीदते है तो आप को 2000 रूपये का छूट मिल जाएगा और साथ ही अगर आप फोन को एक्सचेंज करते है तो यहॉ पर भी आपको 2000 रूपये का छूट मिलेगी।

जाने कैमरा व फिचर्स-

बता दे कि iQOO Z7 Pro 5G में डुअल कैमरा सेटअप आपको मिलता है, जिसमे आपको 64MP प्राइमरी सेंसर और 2MP बोकेह लेंस और आपको वहीं सामने की तरफ 16MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है और आपको फोन मे फास्ट चार्जिंग भी मिल जाती है जिससे आप का फोन जल्दी से चार्ज भी हो जाता है 66W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी मिलती है यह फोन आपको दो कलर में (ग्रेफाइट मैट और ब्लू लैगून) में मिल जाएगा जो दिखने में भी बहुत शानदार है

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version