बिजनौर संवाददाता : शकील अहमद
बिजनौर : जनपद में आदमखोर गुलदार के आतंक से बचाव के लिए वन विभाग ने जागरूकता के लिए योजना तैयार की है। अब जनपद के सिनेमाघरों में फिल्म दिखाकर बचाव की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा वन विभाग के अफसरों ने एक क्यूआर कोड भी जनरेट किया है। इस QR कोड से मोबाइल फोन के जरिए गांव देहात तक आदमखोर गुलदार से बचाव की जानकारी मिलेगी।जनपद में गन्ने के खेतों को गुलदारों ने अपना ठिकाना बना लिया है। वन विभाग की माने तो जनपद के गन्ने के खेतों में 500 से अधिक गुलदार निवास करते हैं।
Read more : Global Investors Summit: पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा आज, ” उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट ” किया उद्घाटन
100 से अधिक लोगों पर हमला..
जनपद में अब तक 18 लोगों को गुलदारों ने निवाला बना चुके और 100 से अधिक लोगों पर हमला कर इस साल घायल कर चुके। इसके बाद वन विभाग ने अभियान चलाकर 44 से अधिक गुलदार को पकड़ लिया।लेकिन गुलदारों के हमले अभी भी जारी है। गुलदार – लगातार हमले रहा है। इस समय गन्ना छिलाई का कार्य चल रहा है ऐसे में हमले और भी बढ़ने तय है। अब वन विभाग के अफसरों ने गुलदार से बचाव के लिए एक योजना तैयार की है। इसमें एक QR कोड जनरेट किया है।

इस क्यूआर कोड में खेतों में अकेले न जाए, गले में कपड़ा लपेट कर रखे, रात में खेतों पर न जाए, शौच के लिए बाहर न जाए,घर के बाहर रोशनी करें, रास्तों में लाइट लगवाए, पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांधे, बच्चों को अकेला न छोड़े, गन्ने की कटाई के समय ड्रम पीटकर आवाज करें, नशे में घर से बाहर न जाए, गुलदार दिखाई देने पर तुरंत वन विभाग के अफसरों को सूचना दें, घर के बाहर झाड़ी आदि न रहने दें, खेतों में झुककर कार्य करें। इसके अलावा गन्ने की बुवाई ट्रेंच विधि से करें।
Read more : Cash for Query लड़ाई में फंसी महुआ मोइत्रा बोली,’वस्त्रहरण हुआ है अब होगा महाभारत का रण’
एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया कि..

लिए एक QR कोड जारी किया गया है। इस क्यूआर कोड से ग्रामीण अपना बचाव कर सकते हैं।गुलदार दिखाई देने पर सूचना दें। ऐसे स्थानों पर पिंजरा लगवाकर समस्या को दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुलदार व जंगली जानवरों से जागरुकता से बचाव किया जा सकता है। इससे हमलों की संख्या में नगण्य की जा सकती है।
फिल्म के माध्यम से लोगों को गुलदार से बचाव के दिये जाएंगे टिप्स

वनीय अफसरों की माने तो मनोरंजन अधिकारी से मिलकर जल्द ही जनपद के सिनेमा घरों में अब एक वीडियो फिल्म दिखाई जाएगी। इस वीडियो फिल्म के माध्यम से लोगों को गुलदार से बचाव के टिप्स दिए जाएंगे। वीडियों का हर फिल्म दिखाने से पहले गुलदार से बचाव की वीडियो सिनेमा घरों में दिखाई जाएगी।इस सम्बन्ध मे एस डी ओ ज्ञान सिंह ने बताया कि गुलदार से बचाव के लिए एक QR कोड जनरेट किया गया है इस कोड के ज़रिये ग्रामीणों को गुलदार के हमले से बचाव कि जानकारी मिलेगी ,जैसे किसान खेतो मे अकेले ना जाये, गले मे कपड़ा बांध कर रखे, घर के बाहर रौशनी करें, पीछे मुखौटा लगाकर खेत मे काम करे।


