QS Rankings: भारत में शिक्षा विभाग के लिए एक खबर सामने आई रही है. दरअसल, राजधानी दिल्ली में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT Delhi) ने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में एक बड़ी उपलब्धी हासिल की है। बता दें कि इसने अब तक की सबसे बेहतरीन रैंकिंग प्राप्त की है। इस वर्ष IIT दिल्ली ने पूरे दुनिया में हज़ारों विश्वविद्यालयों को पछाड़ते हुए 123वां स्थान हासिल किया है।
दरअसल, ये कामयाबी इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि पिछले वर्ष IIT दिल्ली की रैकिंग 150वीं थी. इसके साथ ही, कहने का मतलब यह है कि 27 पायदान की बड़ी छलांग लगाकर इसने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। इतना ही नहीं, इस बार IIT दिल्ली भारत का नंबर-1 संस्थान बनकर उभरा है, जिसने कई वर्षों से टॉप पर रहे IIT बॉम्बे को भी पीछे छोड़ दिया है।”
8 वर्षो में पहली बार…
IIT दिल्ली ने पिछले 8 वर्षो में पहली बार ये कामयाबी हासिल की है. इसके साथ ही QS वर्ल्ड रैंकिंग्स के अनुसार, भारत के कम से कम 50% विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में सुधार हुआ है. लेकिन IIT दिल्ली सबसे उच्च स्थान पर रही।
IIT बॉम्बे का जानें हाल…
वहीं दूसरी तरफ IIT बॉम्बे के रैंकिंग की बात करें तो इस साल 11 स्थान गिरकर 129 पर पहुंच गई है, बता दें कि, इससे पहले बीते एक दशक में 6 बार IIT बॉम्बे भारत का टॉप संस्थान रह चुका है, लेकिन इस बार IIT दिल्ली ने बाजी मार ली।
दुनिया में नंबर-1 कौन जानिए?
बताते चलें कि, पर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने 14वीं बार दुनिया का नंबर-1 विश्वविद्यालय बनने का गौरव हासिल किया है.
Read more: UP BEd JEE Result 2025 जारी.. जानें कैसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड
रैंकिंग तय होने का तरीका…
- शैक्षणिक प्रतिष्ठा
- नियोक्ता प्रतिष्ठा
- फैकल्टी-स्टूडेंट रेशियो
- रिसर्च और पब्लिकेशन
- अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी और स्टूडेंट्स की संख्या
- IIT दिल्ली ने इन सभी मानकों पर खुद को बेहतर साबित किया है.