Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की तरह हर दिन रोमांचक होता जा रहा है 20 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बड़े खुलासे हो रहे हैं जिससे आने वाले दिनों में राज्य की सत्ता में कई बड़े परिवर्तन देखे जाने की गुंजाइश है। दरअसल,महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और महायुति के सहयोगी अजित पवार ने दावा किया है कि,जब साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी के साथ एनसीपी के गठबंधन की बात चल रही थी। उसमें देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी भी मौजूद थे इसके साथ ही गठबंधन से पहले हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ देवेंद्र फडणवीस और शरद पवार भी मौजूद थे। अजित पवार के बीजेपी में जाने की सारी जानकारी शरद पवार के पास थी यह बड़ा दावा अजित पवार की ओर से किया गया है।
अजित पवार के खुलासे से महाराष्ट्र की राजनीति पर पड़ेगा असर?
मतलब अजित पवार ने जो बयान दिया है उसने गौतम अडानी और पीएम मोदी के बीच संबंधों को एक्सपोज कर दिया है राहुल गांधी जिस बात को पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान और उससे पहले से कहते आ रहे हैं यानी अब वो बात पूरी तरह सच साबित हो गई कि,सरकार चलाने में गौतम अडानी भी शामिल हैं। राहुल गांधी का आपको वो भाषण,पीएम मोदी के साथ एक हवाई जहाज में गौतम अडानी के साथ की तस्वीर तो याद ही होगी जिसको लेकर उन्होंने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर जोरदार हमला बोला था। अजित पवार के इस बयान के बाद कांग्रेस की अब क्या प्रतिक्रिया आएगी इसको लेकर इंतजार किया जा रहा है।
“2019 में हुई बैठक में गौतम अडानी भी थे मौजूद”

अजित पवार ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि,हर कोई जानता है 2019 में महाराष्ट्र में सरकार बनवाने के लिए बैठक कहां हुई थी सभी लोग वहां थे मैं फिर कहता हूं उस बैठक में अमित शाह,गौतम अडानी,देवेंद्र फडणवीस,प्रफुल पटेल,अजित पवार और पवार साहेब (शरद पवार) शामिल हुए थे।अजित पवार के इस बयान के बाद मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद वर्षा गायकवाड़ का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि,गौतम अडानी को क्या अधिकार था वह सरकार गठन को लेकर मीटिंग में क्यों बैठे थे?मैं फिर से दोहराती हूं एमवीए सरकार को केवल अडानी के लिए अस्थिर किया गया था ताकि वे अपनी इच्छानुसार कोई भी प्रोजेक्ट हासिल कर सकें इसलिए हम कहते हैं ये महाराष्ट्र सरकार नहीं बल्कि अडानी सरकार है अब सच्चाई सबके सामने है।
BJP को घेरने की कोशिश में क्या राहुल करेंगे शरद पवार को नाराज?
अब समझिए अजित पवार के इस बयान के बाद कैसे महाराष्ट्र की सियासत में घमासान मच सकता है क्या राहुल गांधी उनके इस बयान को लेकर शरद पवार से सवाल करेंगे क्योंकि अजित पवार का कहना है कि,बैठक में शरद पवार भी शामिल थे लेकिन क्या राहुल गांधी चुनाव के समय में शरद पवार को नाराज करेंगे यह बड़ा सवाल है। कहा जा रहा है कि,राहुल गांधी शुरु से गौतम अडानी और पीएम मोदी के रिश्तों को लेकर बीजेपी के ऊपर हमलावर हैं ऐसे में अजित पवार के बयान के बाद राहुल गांधी ज्यादा दिनों तक चुप रहने वाले नहीं हैं।
उनके साथ ही महाविकास अघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे को भी बीजेपी को घेरने का एक अच्छा मौका मिल गया है आने वाले दिनों में यह बड़ा खुलासा महाराष्ट्र की सियासत को किस ओर ले जाएगा यह तो चुनावी नतीजों के बाद साफ हो जाएगा जब सरकार बनाने के लिए महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों गठबंधन में आपस में तकरार देखे जाने की पूरी संभावना बनी हुई है।

