रेसर मार्को बेज़ेची ने भारत का पहला इंडियन ग्रां प्री किया अपने नाम

Aanchal Singh

MotoGP: उत्तर प्रदेश में आयोजित MotoGP का कल (रविवार) को फाइनल राउंड का आयोजन हुआ। आपको बता दे कि नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशन सर्किट पर बेहद रोमांचक मुकाबले में इटैलियन रेसर मार्को बेज़ेची ने भारत का पहला इंडियन ग्रां प्री अपने नाम किया। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के CM योगी भी मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे CM योगी ने इटैलियन रेसर मार्को बेज़ेची को फ्लैग-ऑफ किया।

Read more: प्रेमिका को वीडियो कॉल में दिखा कर मीडिया कर्मी ने सुसाइड का उठाया कदम..

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा

नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशन सर्किट में आयोजित MotoGP के खास मौके पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बधाई देते हुए कहा कि मोटो जीपी का भारत में एक सफल आयोजन होना बहुत कुछ कहता है। भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल उत्पादक भी है। दुनिया में सबसे ज्यादा बाइक भारत में बनाई जाती है। इस तरह के आयोजन के लिए मैं यूपी सरकार और आयोजकों को बहुत बधाई देता हूं। भविष्य में ऐसे और आयोजनों के लिए काम होने चाहिए।

राइडर मार्को बेज़ेची ने शुरू से ही रफ्तार पकड़ी

MotoGP रेस के फाइनल मुकाबले बहुत ही रोमांचक रहा। रेस के फाइनल रेस के दौरान मूनी वीआर46 रेसिंग टीम के राइडर मार्को बेज़ेची ने शुरू से ही रफ्तार पकड़ी थी। लेकिन आखिरी लैप बहुत ही शानदार रहा। जिस दौरान मार्टिन क्वार्टारो ने क्षण भर के लिए दूसरा स्थान खो दिया था, लेकिन पलक झपकते ही उन्होनें मिलीसेकंड के भीतर वापस सेकंड पोजिशन पर कब्जा कर लिया।

दर्शकों को अपनी सीटों से खड़े होने पर मजबूर

रेस के फाइनल मुकाबले में दर्शकों ने बड़े अच्छे से लुफ्त उठाया। रेस के आखिरी लम्हों ने दर्शकों को अपनी सीटों से खड़े होने पर मजबूर कर दिया और अंतिम क्षण में पैरमेक रेसिंग के राइडर और स्पेनिस रेसर जॉर्ज मार्टिन ने दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि मांन्स्टर एनर्जी यामहा के राइडर फैबियो क्वार्टारो ने पोडियम पर तीसरा स्थान हासिल किया। आखिरी लैप के दौरान राइडर्स के फीनिश लाइन पर पहुंचने के दौरान CM योगी आदित्यनाथ ने चेकर्ड फ्लैग दिखा कर रेस को आधिकारिक रूप से समाप्त करने की घोषणा की।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version