Rachin Ravindra: DRS से बचा, कैच छूटा और फिर Varun Chakravarthy ने फंसा ही लिया.. एक ओवर में भारतीय टीम को मिली बड़ी सफलता

Mona Jha
Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

IND vs NZ Final:चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला विकेट पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआत में संभलकर खेला, और पहले 3 ओवरों में सिर्फ 10 रन ही बना पाई। हालांकि, इसके बाद रचिन रविंद्र ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना दिया, और 7वें ओवर तक कीवी टीम ने 51 रन बना लिए। इस बीच, मोहम्मद शमी ने रचिन रविंद्र का एक कैच भी छोड़ दिया, जिससे उन्हें एक और मौका मिला।रचिन रविंद्र और विल यंग ने मिलकर आसानी से रन बनाना शुरू किया, लेकिन इस दौरान वरुण चक्रवर्ती के एक ओवर में काफी कुछ घटित हुआ, जिससे भारत को एक अहम विकेट मिला।

Read more :Champions Trophy Final: Rohit Sharma ने Shubman Gill की लापरवाही पर लगाई क्लास, मैदान पर फूट पड़ा गुस्सा

रचिन रविंद्र को मिले दो जीवनदान

वरुण चक्रवर्ती के 8वें ओवर की पहली गेंद पर रचिन रविंद्र को दो जीवनदान मिले। पहले, अंपायर ने उन्हें आउट दिया, लेकिन रचिन ने डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) लिया और उन्हें नॉट आउट घोषित किया गया। इसके बाद, ओवर की दूसरी गेंद पर भी रचिन को जीवनदान मिला। रचिन ने एक स्लॉग स्वीप खेला, और डीप मिड विकेट पर श्रेयस अय्यर ने दाहिने हाथ से डाइव मारी। गेंद उनके हाथ में आकर बाहर निकल गई, जिससे रचिन को एक और मौका मिला।
इन दोनों घटनाओं ने भारतीय टीम को विकेट लेने के अवसर गंवाए, लेकिन इसके बावजूद वरुण चक्रवर्ती ने अपनी गेंदबाजी में निरंतरता बनाए रखी और अगले ओवर में कीवी बल्लेबाज को परेशान किया।

Read more :ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद, क्या रोहित शर्मा लेंगे संन्यास?

विल यंग बने वरुण चक्रवर्ती का शिकार

वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को आखिरकार सफलता मिल गई। उन्होंने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग को आउट कर दिया। यह गेंद सीधे यंग के पैरों पर जाकर लगी, और अंपायर ने अपील पर उंगली उठाई। यंग ने रचिन रविंद्र से सलाह ली, और डीआरएस लेने से मना कर दिया। इस फैसले के बाद यंग का विकेट गिरा और वह 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Read more :Champions Trophy 2025: 37 साल पुराना हिसाब चुकता करने का मौका! क्या न्यूजीलैंड को हराकर भारत जीतेगा खिताब?

7 गेंदों में दो बार आउट हुए विल यंग

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप राउंड में भी मुकाबला हुआ था। उस मैच में भी वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को आउट किया था। उस दौरान यंग एक अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए थे। इस टूर्नामेंट में वरुण चक्रवर्ती ने यंग के खिलाफ 7 गेंदों का सामना किया, जिसमें यंग ने सिर्फ 2 रन बनाए और दो बार आउट हुए।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version