Radha Ashtami: Radha Ashtami के पावन अवसर पर रविवार, 31 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले स्थित बरसाना में राधारानी का 5253वां जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस पावन पर्व पर देशभर से लाखों श्रद्धालु बरसाना पहुंचे और भगवान श्रीकृष्ण की प्राणप्रिया श्री राधारानी के दर्शन का लाभ प्राप्त किया।
सुबह ब्रह्म मुहूर्त में श्री लाडली जी महारानी मंदिर में विशेष आयोजन किए गए। मंदिर में राधारानी कमल पुष्प के मध्य प्रकट हुईं। इसके बाद उनका पवित्र 11 नदियों के जल से अभिषेक किया गया। जैसे ही यह अभिषेक शुरू हुआ, मंदिर परिसर घंटा-घड़ियाल की ध्वनि और “राधे-राधे” के जयघोष से गूंज उठा। सुबह 5:30 बजे श्री लाडली जी की मंगला आरती की गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
Read more: Baba Khatushyam Mandir : सीकर के खाटूश्याम मंदिर में 43 घंटे बंदी, मंदिर समिति ने जारी की गाइडलाइन
पूरे बरसाना में उत्सव का माहौल

जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पूरा बरसाना नगर भक्तिमय माहौल में रंग गया। मंदिर परिसर को फूलों, रंग-बिरंगे गुब्बारों और विशेष लाइटिंग से सजाया गया। राधारानी के जन्म के उपलक्ष्य में चारों ओर बधाइयों और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। हर गली, हर चौराहा राधा नाम से गूंजता रहा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राधा अष्टमी के इस पावन अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश से करीब 15 लाख से अधिक श्रद्धालु बरसाना पहुंचे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
पूरे बरसाना क्षेत्र को 6 जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया, जहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तैनात थे। 60 स्थानों पर बैरिकेडिंग और 100 से अधिक CCTV कैमरे के माध्यम से पूरे कार्यक्रम की निगरानी की गई। स्वयं मथुरा के डीएम और एसएसपी कंट्रोल रूम से हालात पर नजर बनाए हुए थे।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सभी प्रमुख रास्तों पर एकल मार्ग व्यवस्था लागू की थी जिससे आवागमन में किसी भी तरह की बाधा न आए। 3000 से अधिक पुलिसकर्मी और PAC के जवानों की तैनाती की गई थी। साथ ही, मंदिर और पूरे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, चिकित्सा और जलपान की भी उत्तम व्यवस्था रही।

Read more: Radha Ashtami Vrat Katha: राधा अष्टमी पर करें इस कथा का पाठ, पूरी होगी हर इच्छा!

