Radha Ashtami 2025: हिंदू धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं, और सभी का अपना महत्व होता है। लेकिन राधा अष्टमी को बेहद ही खास माना गया है जो कि राधा रानी की पूजा अर्चना को समर्पित है। इस दिन भक्त देवी राधा की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।
पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है इस बार राधा अष्टमी 31 अगस्त को मनाया जाएगा। राधा अष्टमी का दिन राधा रानी के जन्म का उत्सवह होता है। जिन्हें माता लक्ष्मी का ही अवतार माना गया है। इस पर्व को राधा जयंती के तौर पर भी मनाया जाता है इस दिन राधा संग भगवान कृष्ण की पूजा करना पुण्यदायी होता है, तो हम आपको राधा अष्टमी से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
Read more: Diwali 2025: इस साल कब मनाई जाएगी दिवाली? जानें तारीख और शुभ मुहूर्त
राधा अष्टमी की पूजा मुहूर्त

पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 30 अगस्त को रात 10 बजकर 46 मिनट पर आरंभ हो रही है और अगले दिन यानी 1 सितंबर को सुबह 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगी। मध्याह्न पूजा का समय सुबह 11 बजकर 5 मिनट से दोपहर 1 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में राधा कृष्ण की पूजा करना अत्यंत लाभकारी होगा। शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 2 घंटे 33 मिनट रहेगी।
कैसे मनाएं राधा अष्टमी?
आपको बता दें कि राधा अष्टमी के दिन शाम के समय घर के प्रवेश द्वार पर 11 दीपक जलाएं। इससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन की देवी घर में वास करती हैं। इस दिन राधा रानी को सुगंधित पुष्प, चुनरी अर्पित करें और राधा चालीसा का पाठ करें।
इससे वैवाहिक जीवन में सुख शांति और धन धान्य मिलता है साथ ही प्रेम विवाह में आ रहीं दिक्कतें दूर हो जाती हैं। राधा अष्टमी के दिन इस्कॉन मंदिरों में विशेष पूजा अभिषेक होता है इस दिन राधा कृष्ण प्रतिमा को नए वस्त्र पहनाए जाते हैं और उन्हें पुष्पों से सजाया जाता है। साथ ही 57 तरह के भोग अर्पित किए जाते हैं।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।

