आगरा: यूपी के आगरा के दयालबाग क्षेत्र में रविवार को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। बतादें कि पुलिस और सत्संगी आमने-सामने आ गए। इस दौरान सत्संगियों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया, जिसके बाद मौके पर जमकर हंगमा हुआ। वहीं बेकाबू हुई भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

बताते चले कि यह पूरा मामला राधा स्वामी सत्संग सभा से जुड़ा हुआ है। वहीं आरोप है कि राधा स्वामी सत्संग सभा ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। अवैध कब्जे को हटाने के लिए पुलिस बल बीते शनिवार को अधिकारियों के साथ पहुंची थी। जिसके बाद आगरा में राधा स्वामी सत्संग सभा की ओर से सरकारी जमीन पर बनाए गए गेट को बुलडोजर से गिरा दिया गया था। और फिर इसे सत्संगियों ने दोबारा बना दिया, जिसे तोड़ने के दौरान हंगामा हुआ था।
#आगरा
— Prime Tv (@primetvindia) September 24, 2023
-सत्संगियों ने पुलिस पर किया पथराव
-पथराव में कई पत्रकार और पुलिसकर्मी घायल
-सैकड़ो सत्संगियों ने अधिकारियों और पुलिस पर बोला हमला
-शनिवार को प्रशासन ने सत्संगियों से मुक्त कराया था अवैध कब्जा#Agra @agrapolice @OfficeOfDMAgra @Uppolice #SuryakumarYadav Century, Indore… pic.twitter.com/HeUcZT9gDw
मामले को लेकर बता दें कि राधास्वामी सत्संग में राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल ने बुलडोजर से सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध गेट को गिरा दिया था। इसके बाद जैसे ही पुलिस वहां से हटी तो सत्संगियों ने गेट को फिर से खड़ा कर दिया। ऐसे में रविवार को पुलिस फिर से अवैध कब्जे को हटाने पहुंची। वहीं पुलिस बल जैसे ही अवैध कब्जे वाली जगह पहुंची तो वहां पहले सत्संगियों को समझने का प्रयास किया गया। मगर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए।
आगरा के दयाल बाग में पुलिस द्वारा भाजपा संरक्षित भू माफिया के इशारे पर राधास्वामी मत के माननेवाले सत्संगियों की गिरफ्तारी एवं 1 वर्ष के बच्चे पर हाथ उठाने की घटना, निंदनीय!
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 24, 2023
ये सरकार गुंडों के स्वार्थ के लिए आस्था को ठेस पहुंचा रही है, आम जनमानस का हो रहा सिर्फ शोषण।
आरोपी… pic.twitter.com/SVDcuy1Wej
वहीं घटना को लेकर उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। जिसके बाद घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है और पुलिस कैंप कर रही है। यह पूरा मामला घटना न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग सत्संग पीठ का है, जहां पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची तभी सत्संगियों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। इस दौरान कई अधिकारी घायल हो गए और कुछ पत्रकारों को भी चोट लगी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

‘जनता नहीं सहेगी बीजेपी का धर्म-विरोधी बुलडोजर’- अखिलेश यादव
बता दें कि इस घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया और लिखा है ”राधास्वामी मत के माननेवाले सम्पूर्ण विश्व में अपने अध्यात्म, प्रेम, करूणा और सत्संग के लिए अनुकरणीय हैं। दयालबाग सदैव से आस्था, सौहार्द, सेवा और शिक्षा का प्रतीक रहा है। दयालबाग की जमीन पर अब सत्ताधारी और पुलिस-प्रशासन मिलकर भाजपाई भू-माफियाओं की स्वार्थ सिद्धि में लग गए हैं।” ये सत्संग की महान भारतीय परम्परा पर घातक प्रहार है, जिसका आस्थावान और शांतिप्रिय राधास्वामी मतावलंबी पुरज़ोर तरीक़े से विरोध कर रहे हैं। इस अन्याय के विरोध में समाजवादी पार्टी राधास्वामी सत्संग के साथ खड़ी है और दयालबाग को बचाने की मुहिम में हर तरह से साथ है। भाजपा का धर्म-विरोधी बुलडोज़र जनता नहीं सहेगी।”
राधास्वामी मत के माननेवाले सम्पूर्ण विश्व में अपने अध्यात्म, प्रेम, करूणा और सत्संग के लिए अनुकरणीय हैं। दयालबाग सदैव से आस्था, सौहार्द, सेवा और शिक्षा का प्रतीक रहा है। दयालबाग की ज़मीन पर अब सत्ताधारी और पुलिस-प्रशासन मिलकर भाजपाई भू-माफ़ियों की स्वार्थ सिद्धि में लग गये हैं।… pic.twitter.com/G9QXfCoNWF
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 24, 2023
घटना को लेकर डीजी का बयान
इस घटना के बाद स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि आगरा में स्थिति नियंत्रण में है। वहां कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और लोगों से मिलकर बात कर रहे हैं। पूरे इलाके में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम पर पथराव शरारती तत्वों ने किया था। हमले के बाद हल्का बल प्रयोग किया गया फायरिंग नहीं की गई है।
ये राधास्वामी सत्संग व्यास वाले प्राइवेट आर्मी रखते हैं क्या?
— Aviator Amarnath Kumar (@amar1301) September 24, 2023
यह कैसा धर्म है? यह कैसी सनातन व्यवस्था? #Agra #Radhaswami #radhaswamisatsang pic.twitter.com/M9xY1wpwLE
कई पुलिसकर्मी हुए घायल
इस दौरान देखते ही देखते मौके पर सत्संगियों की भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस बल पर पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हुए हैं। पथराव कर रहे सत्संगियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, तब जाकर भीड़ तीतर-बितर हुई। डीसीपी सिटी सूरज राय पुलिस बल के साथ पहुंचे थे। अब राजस्व विभाग और पुलिस की ओर से सत्संगियों को कुछ समय दिया गया है ताकि अगर उनके पास कोई कागज है तो वे उसे दिखाए।

