Radhika Yadav Murder Case: टेनिस खिलाड़ी की हत्या पुलिस के लिए बनी मिस्ट्री, कैसे गायब हुए सोशल मीडिया अकाउंट्स….बड़ा सवाल?

Aanchal Singh
Radhika Yadav Murder Case
Radhika Yadav Murder Case

Radhika Yadav Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के बाद उनके मीडिया अकाउंट रहस्यमयी ढंग से गायब हो गए हैं।पुलिस इसकी जांच में जुटी हैं। आखिर राधिका के अकाउंट किसने इनएक्टिव किए?गुरुग्राम के सेक्टर 57 में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के कत्ल के मामले में कई हैरान करने वाले खुलासे में हो रहे हैं।राधिका के पिता दीपक यादव ने अपनी बेटी की जान ले ली।हालांकि बेटी की हत्या के जुर्म में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Read more: Sultanpur Police Attack: सुलतानपुर में दबिश देने गई पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला, वारंटी की तलाश में गए दरोगा-सिपाही घायल

राधिका की हत्या के बाद कई अनसुलझे सवाल

राधिका की हत्या के बाद पुलिस के सामने कई सवाल मिस्ट्री बने हुए हैं पुलिस उनके सोशल मीडिया अंकाउंट्स की जांच करने की कोशिश में जुटी है लेकिन हैरानी की बात यह है कि,राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट्स के रहस्यमयी ढंग से गायब हो गए है।इन अकाउंट्स को किसने इनएक्टिव किया है ये सवाल अभी भी उठ रहा है।

हत्या का दिल दहलाने वाला सच

गुरुवार सुबह तकरीबन 11:30 बजे राधिका यादव अपने घर की रसोई में थी जब उनके पिता दीपक यादव ने अपनी लाईसेंसी.32 बोर रिवॉल्वर से उन पर पांच गोलियां दागी,जिसमें से तीन गोली उनकी पीठ में लगी।गंभीर हालत में राधिका को मेरिंगो एशिया अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उनकी मौत हो गई।पुलिस ने पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है ।

सोशल मीडिया अकाउंट्स का रहस्य

राधिका जो एक उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थी और अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) में युगल रैंकिंग 113 की धारक थी। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थी।उनकी इंस्टाग्राम रील्स और टेनिस अकेडमी से जुडे पोस्ट्स ने उन्हें स्थानीय स्तर पर पहचान दिलाई थी।लेकिन हत्या के बाद उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक गायब हो गए।पुलिस को अब तक कोई सक्रिय अकाउंट नहीं मिला है जिससे यह सवाल उठता है कि,क्या ये अकाउंट्स हत्या से पहले या बाद में जान बूझकर
डिलीट किए गए?

क्या है पुलिस की थ्योरी?

पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है।एक संभावना यह है कि,राधिका के अकाउंट्स को उनके पिता या किसी अन्य व्यक्ति ने हटाया हो ताकि कुछ संवेदनाशील जानकारी छिपाई जा सके।दूसरी थ्योरी यह है,राधिका ने खुद अपने अकाउंट्स डिलीट किए हों लेकिन इसके पीछे का कारण अभी अस्पष्ट है।पुलिस ने राधिका के फोन और डिजीटल डिवाइसेज की जांच की ताकि डिलीट किए गए डेटा को रिकवर किया जा सके साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ भी जारी है।

Read more: Kanwar Yatra: प्रेमिका के लिए राहुल की अनोखी कांवड़ यात्रा! 121 लीटर गंगाजल के साथ 200 KM पैदल, मांगी IPS बनने की दुआ

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version