Raebareli News: पुलिस हुई शर्मसार! सिपाही पर नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने का लगा आरोप

Akanksha Dikshit
प्रतीकात्मक इमेज

Raebareli News: रायबरेली के महाराजगंज थाने में तैनात एक सिपाही पर नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने और उसे अश्लील फिल्में दिखाने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस का यह सिपाही पीड़ित बच्ची के घर किराए पर रहता था और उसे पढ़ाने का काम करता था। सिपाही ने अपने मकान मालिक की नाबालिग बेटी के साथ अनुचित व्यवहार करते हुए उसे अश्लील फिल्में दिखाई और गलत तरीके से छूने की कोशिश की। पीड़ित बच्ची और उसकी मां ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

Read more: New BJP President: भाजपा को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, इस दिग्गज नेता का अध्यक्ष बनना फाइनल

‘पंकज अंकल गलत तरीके से टच करते थे’

कक्षा 6 में पढ़ने वाली बच्ची ने बताया कि पंकज अंकल उनके घर में रहते थे और उसे पढ़ाया करते थे। पढ़ाते-पढ़ाते वो मोबाइल पर गंदी-गंदी फिल्में दिखाते और गलत तरीके से टच करते थे। एक दिन पीड़ित बच्ची ने अपनी मां से कहा कि, ” पंकज अंकल गलत तरीके से टच करते थे”। पीड़ित बच्ची की मां ने जब यह सुना तो तुरंत एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल को लिखित शिकायत देकर सिपाही पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि पंकज सिपाही उनके घर में किराए पर रहता था और उनकी बेटी को पढ़ाता था। पढ़ाई के बहाने वह उसे अश्लील फिल्में दिखाने और गलत तरीके से छूने लगा।

Read more: Bhagalpur News: बिहार पुलिस लाइन के 38 नंबर क्वार्टर में मचा खूनी खेल, एक साथ मिले पांच शव

एक साल तक चलता रहा यह सिलसिला

पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि यह सिलसिला एक साल से चल रहा था। उन्हें इसका तब पता चला जब एक दिन सिपाही पंकज उनके घर आया और उनकी बेटी डर के मारे छुप गई। जब उन्होंने अपनी बेटी से पूछा, तो चार दिन बाद उसने पूरी कहानी बताई। जब पीड़ित मां अपने बेटे के साथ महराजगंज थाने शिकायत करने गई, तो वहां मौजूद पंकज सिपाही ने उनके बेटे की पिटाई कर दी।

Read more: BSNL vs Jio: BSNL बना यूजर्स की पहली पसंद, टक्कर देने के लिए Jio ने निकाला असीमित Data और Calling वाला प्लान

आरोपी सिपाही किया सस्पेंड

सीओ महाराजगंज, यादुवेन्द्र पाल ने बताया कि आरोपी सिपाही को उसे इस घिनौने कृत्य के लिए सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। रायबरेली की इस घटना ने पुलिस विभाग की साख पर एक बार फिर से सवाल खड़ा कर दिया है। जिन लोगों पर जनता की सुरक्षा का जिम्मा होता है, अगर वही लोग इस तरह की हरकतें करते हैं, तो विश्वास का संकट गहराता है। ऐसे मामलों में दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Read more: Lucknow News: शर्मनाक! नाम बदलकर की दोस्ती, फिर बाप बेटे और दोस्तों ने मिलकर युवती से किया दुष्कर्म

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version