Raghav Juyal Sakshi Malik video: बॉलीवुड फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के मशहूर गाने ‘बॉम डिग्गी डिग्गी बॉम’ से पॉपुलर हुई अभिनेत्री साक्षी मलिक इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में हैं। इस वीडियो में साक्षी मलिक और डांसर व अभिनेता राघव जुयाल के बीच एक झगड़ा दिखाई दे रहा है, जिसमें राघव साक्षी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह झगड़ा इतना ज्यादा तूल पकड़ गया कि फैंस और नेटिजन इसकी वजह जानने के लिए उत्सुक हो गए।
वीडियो में क्या है देखने को?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि साक्षी मलिक गुस्से में राघव जुयाल के बाल खींच रही हैं। जवाब में राघव गुस्से में आकर साक्षी को थप्पड़ मारते हैं। वीडियो में कुछ और लोग जैसे अविनाश द्विवेदी और जे रंधावा बीच-बचाव करते हुए दोनों को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि झगड़ा शांत हो सके। इस झगड़े का माहौल काफ़ी तनावपूर्ण और गंभीर नजर आ रहा है, जिससे लोग हैरान रह गए।
साक्षी मलिक ने किया सफाई
इस वायरल वीडियो के बाद साक्षी मलिक ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला किसी शूटिंग या किसी प्रैंक का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि इस झगड़े को शूटिंग के दौरान रिकॉर्ड किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया। साक्षी ने कहा कि इस घटना में न तो कोई हिंसा हुई है और न ही किसी का अपमान हुआ है। दोनों कलाकार एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और इस वीडियो को गलत तरीके से वायरल कर के उनकी छवि को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।
साक्षी मलिक और राघव जुयाल का काम
साक्षी मलिक को ‘बॉम डिग्गी डिग्गी बॉम’ गाने के लिए काफी लोकप्रियता मिली है। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है। वहीं, राघव जुयाल अपनी अनोखी डांसिंग स्टाइल और कमेडी के लिए जाने जाते हैं। दोनों ने कई रियलिटी शो और फिल्म प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया है और उनकी दोस्ती का सबूत यह वीडियो भी था, जो अब गलत संदर्भ में वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। कई लोग इस झगड़े को लेकर चिंता जताने लगे, तो कुछ ने इसे एक मनोरंजक प्रैंक बताया। हालांकि, अब जब साक्षी मलिक ने सफाई दी है तो उनकी बात को भी काफी सराहा जा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर किसी भी वीडियो को बिना पूरे संदर्भ के शेयर करना गलतफहमी को जन्म दे सकता है।Raghav Juyal Sakshi Malik video:
