प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिजोरी लेकर पहुंचे Rahul Gandhi, जनता के सामने रखा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का असल मतलब

राहुल गांधी ने धारावी प्रोजेक्ट का कनेक्शन गौतम अडानी के साथ जोड़ते हुए पीएम मोदी पर अपना निशाना साधा और कहा कि,धारावी का भविष्य सेफ नहीं है सवाल है कि,सेफ कौन है इस प्रोजेक्ट से धारावी की जनता को नुकसान होगा।

Aanchal Singh
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मुंबई में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां अपने साथ एक अलमारी लेकर पहुंचे इस अलमारी के बाहर लिखा था ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जिसके बाद लॉक खोलकर राहुल गांधी ने अंदर से दो तस्वीरें निकाली इसमें एक तस्वीर पीएम मोदी (PM Modi) और गौतम अडानी (Gautam Adani) के साथ वाली तस्वीर थी और दूसरी तस्वीर में धारावी का नक्शा बना था। राहुल गांधी ने धारावी प्रोजेक्ट का कनेक्शन गौतम अडानी के साथ जोड़ते हुए पीएम मोदी पर अपना निशाना साधा और कहा कि,धारावी का भविष्य सेफ नहीं है सवाल है कि,सेफ कौन है इस प्रोजेक्ट से धारावी की जनता को नुकसान होगा।

Read More: Maharashtra चुनाव से पहले Owaisi को झटका! भरे मंच पर ही पुलिस ने थमाया नोटिस…

राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक हैं तो सेफ हैं के नारे पर राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए कहा,मैंने आपको ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे को अच्छे से समझाया….एक कौन है वो नरेंद्र मोदी हैं,गौतम अडानी हैं और अमित शाह हैं।सेफ है तो कौन है गौतम अडानी जी सेफ हैं और कष्ट किसको होगा तो धारावी की जनता को होगा नुकसान होगा तो धारावी की जनता को होगा।

धारावी प्रोजेक्ट को लेकर बीजेपी के ऊपर हमला

धारावी प्रोजेक्ट को लेकर बीजेपी के ऊपर हमला

गौतम अडानी को लेकर राहुल गांधी ने भाजपा के ऊपर हमला बोलते हे कहा,देश की छोटी और मध्यम उद्योग इकाई जिसका प्रतीक धारावी है उसे एक व्यक्ति के लिए समाप्त किया जा रहा है।राहुल गांधी ने कहा,महाराष्ट्र का चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है 1-2 अरबपतियों और गरीबों के बीच का चुनाव है अरबपति चाहते हैं मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए।इसका अनुमान है 1 लाख करोड़ रुपये 1 अरबपति को दिए जाएंगे जबकि हमारी सोच है महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं को मदद की जरूरत है।

महाराष्ट्र में जाति जनगणना का किया दावा

महाराष्ट्र में जाति जनगणना का किया दावा

कांग्रेस सांसद ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा को लेकर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर राज्य की हर महिला के बैंक अकाउंट में 3 हजार रुपये देने की बात कही इसके अलावा उन्होंने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा,किसानों का 3 लाख रुपये तक कर्ज माफ करना सोयाबीन के लिए 7 हजार रुपये प्रति क्विंटल और जाति जनगणना कराए जाने का दावा किया है।राहुल गांधी ने कहा हम तेलंगाना और कर्नाटक में जाति जनगणना करा रहे हैं सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र में भी जाति जनगणना कराएंगे।

Read More: Baba Siddique के मरने तक अस्पताल में भी मौजूद रहा शूटर शिवा, Mumbai पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने उगले बड़े-बड़े राज

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version