Rahul Gandhi OBC Remark: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा ओबीसी समाज को लेकर दिए गए बयान पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने हमेशा ओबीसी समुदाय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया है.
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस नेता खुद कई मामलों में बेल पर बाहर हैं.
Read More: Rahul Gandhi:’ओबीसी हितों की अनदेखी मेरी गलती’ राहुल गांधी ने कबूल की बड़ी चूक, कर दी बड़ी घोषणा
‘भ्रष्टाचारियों को आदर्श बता रहे राहुल गांधी’
बताते चले कि, गौरव भाटिया ने राहुल गांधी के ओबीसी सम्मेलन में दिए बयान का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने उन लोगों को आदर्श बताया है जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के मुताबिक, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल आदर्श हैं. क्या यही वे नेता हैं जिन्हें ओबीसी समाज के लिए प्रेरणा माना जा रहा है?” गौरव भाटिया ने सवाल उठाया कि क्या भ्रष्टाचार के आरोप झेलने वाले लोग अब कांग्रेस पार्टी के आदर्श बन गए हैं.
‘गांधी परिवार ढूंढ रहा है भ्रष्टाचारी उत्तराधिकारी’
बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तालकटोरा स्टेडियम में हुए ओबीसी सम्मेलन में ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे “भारत का सबसे भ्रष्टाचारी परिवार” यानी गांधी परिवार, अपना उत्तराधिकारी किसी भ्रष्ट नेता में तलाश रहा हो.
उन्होंने कहा, “जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी भ्रष्टाचारियों को अपना आदर्श बता रहे हैं। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”
राहुल गांधी ने स्वीकार की गलती
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को ओबीसी समाज के कार्यक्रम में अपने पूर्व के निर्णयों पर आत्ममंथन करते हुए कहा कि वह ओबीसी समाज के हितों की पर्याप्त रक्षा नहीं कर सके.
उन्होंने कहा, “जातिगत जनगणना न करवा पाना मेरी गलती रही है, लेकिन अब मैं इसे सुधारना चाहता हूं।”राहुल गांधी ने ओबीसी समाज के समग्र विकास और अधिकारों की रक्षा की प्रतिबद्धता दोहराई.
बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
राहुल गांधी के बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है. जहां कांग्रेस सामाजिक न्याय के नाम पर जातिगत जनगणना की मांग को फिर से जोर देने लगी है, वहीं बीजेपी इसे वोटबैंक की राजनीति करार दे रही है.गौरव भाटिया के अनुसार, “राहुल गांधी भ्रष्टाचारियों को नायक बनाकर राजनीति कर रहे हैं, जबकि बीजेपी गरीबों और ईमानदारों के साथ है।” अब देखना होगा कि यह मुद्दा आगामी सत्र में संसद और देश की राजनीति में क्या मोड़ लेता है।
Read More: Smriti Irani: स्मृति ईरानी का Rahul Gandhi पर बड़ा बयान…राजनीति छोड़ने की अटकलों पर भी दी सफाई