Rahul Gandhi रायबरेली दौरे पर…दो दिन में जनता से संवाद, कार्यकर्ताओं से मुलाकात और विकास कार्यों की करंगे समीक्षा

Mona Jha
Rahul Gandhi visited Raebareli
Rahul Gandhi visited Raebareli

Rahul Gandhi Raebareli Visit:कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों उत्तर प्रदेश के रायबरेली संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरे का उद्देश्य पार्टी की जमीनी स्थिति का आकलन करना, आम जनता से सीधे संवाद करना और जिले में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करना है।यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि यह राहुल गांधी का लगभग चार महीने बाद रायबरेली आना है, और ऐसे समय में हो रहा है जब पार्टी संगठनात्मक रूप से पुनर्गठन के दौर में है।

Read more :Swachh Vayu Sarvekshan 2025: लखनऊ की रैंकिंग में भारी गिरावट, स्वच्छ हवा की लड़ाई में पिछड़ा राजधानी शहर

लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से पहुंचे रायबरेली

राहुल गांधी का विमान लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरा, जहां से वह सड़क मार्ग से रायबरेली रवाना हुए। दौरे को लेकर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली गई थीं।कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी के अनुसार, यह दौरा केवल रस्मी नहीं बल्कि पूरी तरह कार्यक्रम-प्रधान है, जिसमें पार्टी संगठन और आम जनता से जुड़ने की कोशिश की जा रही है।

Read more :BCCI Banana Scam: एशिया कप 2025 के बीच अधिकारी डकार गए 35 लाख के ‘केले’, BCCI को मिला हाईकोर्ट से नोटिस

पहले दिन (10 सितंबर) के कार्यक्रम:

कार्यकर्ताओं से संवाद, समाज से संपर्क, विकास कार्यों में भागीदारी
सुबह 10:30 बजे – बटोही रिसॉर्ट, डिडौली में हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों से संवाद। यह कार्यक्रम आगामी चुनाव की रणनीति तय करने के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है।
सुबह 11:30 बजे – लखनऊ-प्रयागराज हाईवे स्थित प्रजापति महासभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। सामाजिक समूहों से जुड़ाव को लेकर यह कार्यक्रम अहम भूमिका निभा सकता है।
दोपहर 1:00 बजे – गोरा बाज़ार में सम्राट अशोक स्तंभ का उद्घाटन करेंगे। यह एक प्रतीकात्मक कार्यक्रम है जो कांग्रेस की समाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण की विचारधारा को दर्शाता है।
दोपहर 2:20 बजे – राही ब्लॉक क्षेत्र के मुलिहामऊ गांव में अमर शहीद वीरा पासी वन ग्राम में पौधरोपण करेंगे। पर्यावरण और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान को जोड़ने वाला यह कार्यक्रम जनभावनाओं से सीधा जुड़ा हुआ है।
शाम 3:30 बजे – ऊंचाहार विधानसभा के बूथ अध्यक्षों से संवाद, पुनः बटोही रिसॉर्ट में। यह दूसरा बड़ा संगठनात्मक कार्यक्रम होगा।
रात्रि विश्रामराहुल गांधी रात को एनटीपीसी ऊंचाहार गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे।

Read more :Nepal Protests: नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शन भड़का, सेना ने कर्फ्यू लगाया, हजारों कैदी फरार

दूसरे दिन (11 सितंबर) के कार्यक्रम

जनता से मुलाकात और विकास कार्यों की समीक्षा
सुबह 9:00 बजे – एनटीपीसी ऊंचाहार परिसर में आम जनता और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात। इस दौरान स्थानीय समस्याओं और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
सुबह 11:00 बजे – बचत भवन में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेंगे। इसमें जिले में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
यह बैठक प्रशासनिक दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें सांसद की निगरानी में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन होता है।

Read more :Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में हिंसा पर विराम, Gen-Z ने कहा- अब हिंसा नहीं, लेकिन बदलाव जरूरी

यातायात व्यवस्था में बदलाव: रूट डायवर्जन लागू

राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए रायबरेली पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। एसपी द्वारा रूट डायवर्जन चार्ट जारी किया गया है, जो दोनों दिन 10 और 11 सितंबर को लागू रहेगा।

Read more :Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में हिंसा पर विराम, Gen-Z ने कहा- अब हिंसा नहीं, लेकिन बदलाव जरूरी

डायवर्जन योजना कुछ इस प्रकार रहेगी

लालगंज से रायबरेली आने वाले भारी वाहन – दोसड़का होकर ढकिया चौराहे से हरचंदपुर चौराहे की ओर जाएंगे।
लखनऊ से रायबरेली की ओर आने वाले भारी वाहन – बछरावां चुरुवा बॉर्डर से होते हुए हरचंदपुर चौराहा और फिर लालगंज की ओर भेजे जाएंगे।
प्रयागराज से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन – लालगंज तिराहे से गुरुबक्शगंज चौराहा होते हुए बछरावां चुरुवा बॉर्डर से निकलेंगे।
प्रतापगढ़ से आने वाले भारी वाहन – जगतपुर, डलमऊ और लालगंज होते हुए गुरुबक्शगंज की ओर से डायवर्ट किए जाएंगे।
थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि डायवर्जन व्यवस्था को सख्ती से लागू करें ताकि यातायात में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version