Rahul Gandhi: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश की सियासत गर्मा गई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। लगातार हो रही बयानबाजी के बीच कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस पर दबाव डालो तो ये डर के भाग जाते हैं।
Read More: UP News: प्रदेश में त्योहारों से पहले CM योगी की सख्त चेतावनी, अधिकारियों को दिए खास दिशा-निर्देश
बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि वह आरएसएस और बीजेपी के चरित्र को अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने दावा किया, “अगर इन पर थोड़ा सा भी दबाव डाला जाए, तो ये लोग घबरा जाते हैं और पीछे हट जाते हैं। ये डरपोक हैं और दबाव नहीं झेल सकते।” राहुल ने इस बयान से संकेत दिया कि सरकार सीमाओं पर साहसिक निर्णय लेने में विफल रही है।
रोहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फोन आया तो मोदी जी ने ‘जी हुजूर’ कह दिया। राहुल ने कहा, “ट्रंप ने पूछा मोदी जी क्या कर रहे हो? और मोदी बन गए ‘नरेंदर सरेंडर’।” उन्होंने इस घटना की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से करते हुए कहा कि जब उनके सामने संकट आया, तो उन्होंने अमेरिका की परवाह नहीं की और देशहित में सख्त फैसले लिए।
“कांग्रेस के नेता कभी नहीं हुए सरेंडर, देश की रक्षा में सबसे आगे”
राहुल गांधी ने पूर्व नेताओं महात्मा गांधी, पंडित नेहरू और सरदार पटेल का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व कभी झुका नहीं। “ये वो लोग थे जिन्होंने कभी हार नहीं मानी, कभी किसी के आगे सरेंडर नहीं किया। इन्होंने सुपरपावर से भी मुकाबला किया। कांग्रेस की परंपरा लड़ने और डटकर खड़े रहने की रही है,” उन्होंने कहा। राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान दौर विचारधारा की लड़ाई का है। एक तरफ कांग्रेस है जो संविधान और लोकतंत्र के मूल्यों के लिए खड़ी है, और दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस हैं जो इन संस्थाओं को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की संवैधानिक संस्थाएं अब पूरी तरह बीजेपी और आरएसएस के नियंत्रण में आ चुकी हैं।
राहुल गांधी के आरोपों से गरमाई सियासत
राहुल गांधी के इन बयानों के बाद देश की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है। सीजफायर और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उठे सवालों ने केंद्र सरकार की रणनीति और नीयत पर विपक्ष को निशाना साधने का एक और मौका दे दिया है। कांग्रेस का दावा है कि वह किसी भी हालात में झुकने वाली पार्टी नहीं है, जबकि बीजेपी सरकार पर वह लगातार सरेंडर पॉलिसी का आरोप लगा रही है।
Read More: ‘8 घंटे में पाकिस्तान को घुटने टेकने पर कर दिया मजबूर’ Operation Sindoor को लेकर बोले CDS अनिल चौहान