Rahul Gandhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले अमित शाह ने दावा किया था कि बीजेपी की सरकार 40-50 साल चलेगी। राहुल ने कहा कि उस वक्त मैं सोचता था कि कोई कैसे ऐसा बयान दे सकता है, ये कैसे कह सकते हैं कि इतनी लंबी अवधि तक सरकार चलाएंगे। लेकिन अब सच्चाई सबके सामने आ चुकी है। राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी वोट चोरी करके लगातार सत्ता में बनी हुई है।
राहुल ने किया वोट चोरी का खुलासा
राहुल गांधी ने विस्तार से बताया कि बीजेपी की वोट चोरी की रणनीति गुजरात से शुरू हुई और बाद में लोकसभा चुनावों में भी इसका इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि पहले उनके पास इस बारे में ठोस सबूत नहीं थे, इसलिए वे केवल शक करते थे। लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों के दौरान उन्हें प्रमाण मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री खुद यह तय करते हैं कि चुनाव आयोग के अध्यक्ष कौन होंगे और विपक्षी नेताओं को चुनाव आयोग में शामिल नहीं किया जाता।
ईसी पर नए कानून के जरिये लगाई बेइमानी की चोट
राहुल ने बीजेपी द्वारा 2023 में लाए गए एक नए कानून की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस कानून के बाद चुनाव आयोग पर कोई भी केस नहीं लगाया जा सकता। जबकि भारत के बाकी सभी नागरिकों पर केस लगाया जा सकता है। राहुल ने कहा कि इस कानून को खासतौर पर इसलिए बनाया गया ताकि वोट चोरी की प्रक्रिया को कानूनी संरक्षण मिले। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में वोट चोरी की सटीक योजना इसी कानून के चलते संभव हो पाई।
आरएसएस पर निशाना
राहुल गांधी ने इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग कभी तिरंगे को सम्मान नहीं देते थे। राहुल ने कहा कि संविधान को कोई भी ताकत बदल नहीं सकती। उन्होंने देश में व्याप्त नाराजगी को उजागर करते हुए कहा कि हर बच्चा-बच्चा आज यह कह रहा है कि वोट चोरी हो रही है, लेकिन मीडिया इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहा।
संविधान की हिफाजत की अपील
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और उसके समर्थक संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वे वोट चोरी करने में लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्होंने मन बना लिया था कि कोई काम करना है तो उन्होंने किया। उन्होंने जमीन अधिग्रहण जैसे विवादित मुद्दों पर भी कड़ा रुख अपनाया, भले ही कांग्रेस के अंदर से विरोध हुआ हो। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और लोकतंत्र की मूल भावना को बचाने के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया है। उन्होंने वोट चोरी और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवालों के जरिए भारतीय लोकतंत्र की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई है।
Read More : SRK Deepika FIR : भरतपुर में शाहरुख खान और दीपिका के खिलाफ FIR , खराब कार की मार्केटिंग का आरोप

