Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी की बिहार ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू, BJP पर वोट चोरी और चुनाव धांधली के लगाए आरोप

Aanchal Singh
Voter Adhikar Yatra
Voter Adhikar Yatra

Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत सासाराम से की। यह यात्रा लगभग 16 दिन तक चलेगी और प्रदेश के 25 जिलों को कवर करेगी। राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव, लेफ्ट पार्टियों के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव भी मौजूद रहे।

Read More: India US trade deal:भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ब्रेक! छठे दौर की बातचीत स्थगित, ट्रंप के टैरिफ फैसले से तनाव बढ़ा

चुनाव आयोग और बीजेपी पर आरोप

बताते चले कि, राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी-आरएसएस देश में संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग ने नए वोटरों की गड़बड़ी करके बीजेपी को लाभ दिया है। राहुल गांधी ने बताया कि महाराष्ट्र और कर्नाटक में नए वोटरों की संख्या में असामान्य वृद्धि हुई और इन नए वोटरों के वोट बीजेपी के पक्ष में गए।

वोट चोरी रोकने का भरोसा, जनता के साथ जुड़ाव

राहुल गांधी ने जनता से वादा किया कि वे और महागठबंधन बिहार में किसी भी प्रकार की चुनावी धांधली को रोकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व वाली सरकार अरबपतियों के साथ मिलकर जनता का धन और वोट दोनों हड़प रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग और बीजेपी देशभर में वोट चोरी की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन बिहार में इसे सफल नहीं होने देंगे।

जातिगत जनगणना और आरक्षण पर जोर

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन जातिगत जनगणना करवाएंगे और आरक्षण में 50% की दीवार को तोड़ेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी दबाव में आकर जातिगत जनगणना का वादा कर रहे हैं, लेकिन इसे सही तरीके से लागू नहीं करेंगे। यह कदम बिहार और देश के लोकतंत्र के लिए अहम है।

तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी की सराहना की

महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राहुल गांधी संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी-नीतीश ने बिहार को ठगा है और खटारा सरकार चला रहे हैं। तेजस्वी यादव ने बीजेपी और सरकार को चेताया कि बिहार की जनता वोट की चोरी और राजनीतिक डकैती सहन नहीं करेगी। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और यहां महागठबंधन किसी भी प्रकार की चुनावी धांधली को नहीं होने देगा। उन्होंने मोदी और शाह को चेताया कि बिहार की जनता अपने अधिकारों और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए तैयार है।

Read More: Shashi Tharoor: केरल में जन्माष्टमी की अलग तिथि पर थरूर ने उठाए सवाल, “केरल में अलग जन्माष्टमी क्यों?”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version