Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राज्य में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं. उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन में शामिल अन्य दलों के नेता भी मौजूद हैं. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक ही वाहन में यात्रा कर रहे हैं। महागठबंधन का आरोप है कि चुनाव आयोग मतदाता सूची से नाम हटाकर “वोट चोरी” कर रहा है। यात्रा में भीड़ उमड़ रही है और जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश की जा रही है.
नवादा में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में भिड़ंत

बताते चले कि, नवादा जिले में यात्रा के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. बताया जा रहा है कि पोस्टर फाड़ने को लेकर विवाद हुआ और दोनों ओर से झड़प हुई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने पूर्व भाजपा विधायक अनिल सिंह और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। फिलहाल इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
तीसरे दिन नवादा से शुरू हुई यात्रा
मंगलवार (19 अगस्त 2025) को यात्रा का तीसरा दिन है. राहुल गांधी ने नवादा जिले के पुनामा वजीरगंज स्थित हनुमान मंदिर से पैदल मार्च की शुरुआत की. तय कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 11 बजे वह नवादा के भगत सिंह चौक पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद यात्रा में कुछ समय का विश्राम रखा गया है और आईटीआई कॉलेज मैदान में लंच कैंप लगाया गया है।
यात्रा का विस्तृत रूट प्लान जारी
कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार के मार्च का रूट तय किया है. यात्रा एनएच से दाएं मुड़ेगी, फिर बाईं ओर सड़क मार्ग से होते हुए बकशॉटी रोड से जमुआवां पहुंचेगी। वहां से हिसुआ मेन रोड होते हुए यात्रा प्रजातंत्र चौक, नवादा तक जाएगी. इस दौरान जगह-जगह पर लोगों के स्वागत की तैयारियां की गई हैं.
दूसरे दिन औरंगाबाद से गया तक पहुंची थी यात्रा
18 अगस्त 2025 को यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने औरंगाबाद के कुटुम्बा से यात्रा की शुरुआत की थी. रफीगंज होते हुए कारवां गयाजी पहुंचा, जहां देर शाम सभा के साथ दिन का समापन हुआ. इस दौरान राहुल और तेजस्वी यादव के साथ भाकपा (माले) के दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और महागठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद रहे। यात्रा के दौरान राहुल और तेजस्वी ने औरंगाबाद के प्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
गयाजी की सभा में चुनाव आयोग पर राहुल का हमला
गया में हुई सभा में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर आयोग नए तरीके से वोट चोरी कर रहा है। राहुल ने इसे लोकतंत्र और संविधान पर हमला बताते हुए कहा कि यह ‘भारत माता’ पर सीधा आघात है। उन्होंने सासाराम और औरंगाबाद में ऐसे कई लोगों से मुलाकात की, जिनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए, जबकि उन्होंने हाल ही में लोकसभा चुनाव में मतदान किया था।
