Raid 2 BO Collection Day 2:राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाल कर रही है। 1 मई 2025 को लेबर डे के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को पहले ही दिन से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। दर्शकों के बीच पहले से ही बने बज़ और एडवांस बुकिंग के चलते फिल्म ने ओपनिंग डे पर 19.25 करोड़ की कमाई करते हुए साल 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई। अब फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।
Read more :Raid 2 OTT Release: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ओटीटी रिलीज.. जानें कब और कहाँ देखें?
दूसरे दिन की कमाई और कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘रेड 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन 11.75 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि पहले दिन की तुलना में कलेक्शन में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन यह अब भी एक मजबूत आंकड़ा माना जा रहा है।
- पहला दिन: ₹19.25 करोड़
- दूसरा दिन: ₹11.75 करोड़
- कुल दो दिन की कमाई: ₹31 करोड़
- इस तरह दो दिनों में ही फिल्म ने 31 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा
- ग्राउंड जीरो – ₹5 करोड़
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव – ₹3.54 करोड़
- क्रेजी – ₹11.09 करोड़
- मेरे हसबैंड की बीवी – ₹9.38 करोड़
- लवयापा – ₹7.04 करोड़
- बैडएस रवि कुमार – ₹9.66 करोड़
- इमरजेंसी – ₹16.52 करोड़
- आजाद – ₹6.32 करोड़
- फतेह – ₹12.85 करोड़
- गेम चेंजर – ₹26.60 करोड़
- इन सभी फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन ‘रेड 2’ ने केवल दो दिनों में पार कर लिया है।
Read more :Housefull 5 : हाउसफुल 5 का टीजर रिलीज, Akshay kumar सहित, ये हस्तियां भी आएंगी फिल्म में नज़र…
बजट वसूलने से महज कुछ कदम दूर
‘रेड 2’ का कुल बजट करीब ₹48 करोड़ है। और दो दिनों में ही फिल्म 31 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है, यानी लगभग 80% बजट की रिकवरी हो चुकी है। अब फिल्म को अपनी लागत निकालने के लिए केवल 17-18 करोड़ और चाहिए, जो वीकेंड के दौरान आसानी से मुमकिन नजर आ रहा है। अगर ऐसा हुआ, तो ‘रेड 2’ एक हिट फिल्म घोषित की जा सकती है।
फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी
‘रेड 2’ में अजय देवगन एक बार फिर ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो सिस्टम और करप्शन से टक्कर लेते हैं। फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 2018 की सुपरहिट ‘रेड’ का सीक्वल है, जो एक सच्ची कहानी से प्रेरित थी।