Raid 2 Box Office Collection Day 15: राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने रिलीज के दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं और अब भी बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ मजबूत बनी हुई है। 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म ने सलमान खान की ‘सिकंदर’, अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ और सनी देओल की ‘जाट’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए पहले ही दिन से नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा कर लिया था।
भारी मुनाफा देने वाली फिल्म बनी ‘रेड 2’
महज 48 करोड़ के बजट में बनी ‘रेड 2’ ने अब तक दोगुना नहीं बल्कि तीन गुना से ज्यादा कमाई करके मेकर्स को मालामाल कर दिया है। फिल्म ने यह साबित कर दिया कि जब कंटेंट मजबूत हो और कलाकारों की परफॉर्मेंस दमदार हो, तो फिल्म को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता। यह फिल्म साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, पहले नंबर पर ‘छावा’ है।
15वें दिन किया 3 करोड़ का कलेक्शन
फिल्म की कमाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो ‘रेड 2’ ने पहले हफ्ते में कुल 95.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने अच्छी पकड़ बनाए रखी और 9वें दिन 5 करोड़, 10वें दिन 8.25 करोड़, 11वें दिन 11.75 करोड़, 12वें दिन 4.85 करोड़, 13वें दिन 4.5 करोड़ और 14वें दिन 3.25 करोड़ रुपये कमाए। अब, सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 15वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को फिल्म ने 3.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके साथ इसकी कुल कमाई 136.35 करोड़ रुपये हो चुकी है।
150 करोड़ के करीब पहुंची ‘रेड 2’
फिल्म अब 150 करोड़ क्लब में शामिल होने से महज 15 करोड़ दूर है। ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि तीसरे वीकेंड में दर्शकों की भीड़ एक बार फिर बढ़ेगी और यह फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी। अगर ऐसा होता है तो ‘रेड 2’ एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेगी।
‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ से होगी टक्कर
हालांकि 17 मई को टॉम क्रूज की मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर भारत में भी काफी क्रेज है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ‘रेड 2’ इस हॉलीवुड टक्कर के बीच कितना मजबूती से टिकी रहती है।
सशक्त स्टारकास्ट और सस्पेंस से भरपूर कहानी बनी ‘रेड 2’ की ताकत
‘रेड 2’ में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, अमित स्याल, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला जैसे सितारों ने दमदार भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म साल 2018 में आई ‘रेड’ का सीक्वल है, और दर्शकों को एक बार फिर टैक्स रेड की कहानी में भरपूर थ्रिल, एक्शन और इमोशन का कॉम्बिनेशन देखने को मिला है।