Raid 2 Box Office Collection:अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ ने अपनी रिलीज के शुरुआती तीन हफ्तों में शानदार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली, और फिल्म ने अन्य फिल्मों की भीड़ में भी खुद को अलग साबित किया। लेकिन चौथे हफ्ते में फिल्म की कमाई में तेजी से गिरावट आई है। 27वें दिन की रिपोर्ट्स बताती हैं कि अब फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है, जिससे यह साफ हो गया है कि 200 करोड़ क्लब में पहुंचना अब ‘रेड 2’ के लिए काफी मुश्किल है।
27वें दिन तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट
1 मई को रिलीज़ हुई ‘रेड 2’ ने ओपनिंग से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाया। इसे संजय दत्त की ‘द भूतनी’, साउथ की ‘रेट्रो’ और ‘हिट 3’ जैसी फिल्मों से टक्कर मिली, लेकिन ‘रेड 2’ ने बाजी मारी और शुरुआती हफ्तों में अच्छा कारोबार किया।हालांकि, नई रिलीज फिल्मों जैसे राजकुमार राव की रोमांटिक कॉमेडी ‘भूल चूक माफ’ और हॉलीवुड एक्शन फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ ने ‘रेड 2’ के कलेक्शन को प्रभावित करना शुरू कर दिया।
Read more : Box Office Collection: तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई ‘केसरी वीर’, राजकुमार राव की फिल्म ने मारी बाजी
हफ्तावार कमाई का आंकड़ा इस प्रकार है
- पहला हफ्ता: ₹95.75 करोड़
- दूसरा हफ्ता: ₹40.6 करोड़
- तीसरा हफ्ता: ₹20.5 करोड़
- 23वां दिन: ₹1 करोड़
- 24वां दिन: ₹1.85 करोड़
- 25वां दिन: ₹2.4 करोड़
- 26वां दिन: ₹0.75 करोड़
- 27वां दिन: ₹0.85 करोड़ (सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार)
- अब तक फिल्म की कुल कमाई ₹163.70 करोड़ हो चुकी है। हालांकि ये आंकड़ा सराहनीय है, परंतु जिस गति से कलेक्शन घट रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि फिल्म का 200 करोड़ क्लब में शामिल होना अब मुश्किल है।
200 करोड़ का आंकड़ा अब लग रहा दूर की कौड़ी
‘रेड 2’ ने शुरुआत में जो रफ्तार दिखाई थी, उसने इसे सुपरहिट फिल्मों की सूची में शामिल कर दिया था। लेकिन चौथे हफ्ते में दर्शकों की दिलचस्पी कम होने लगी है और कलेक्शन में भारी गिरावट देखी जा रही है। फिल्म अब हर दिन कुछ ही लाख रुपये कमा रही है और यह संकेत है कि पांचवें सप्ताह में अगर कोई बड़ा उछाल नहीं आया, तो यह फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाएगी।