Raid 2 Box Office Collection Day 30: 1 मई को रिलीज हुई अजय देवगन और रितेश देशमुख की क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ ने शुरुआती तीन हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। हर दिन करोड़ों की कमाई के चलते फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि मेकर्स की झोली भी भर दी। लेकिन चौथा हफ्ता फिल्म के लिए चुनौतीपूर्ण रहा और इसकी कमाई में तेजी से गिरावट आई। अब जब फिल्म ने पांचवें हफ्ते में प्रवेश किया है, तो पहले दिन यानी 30वें दिन इसका कलेक्शन महज 60 लाख रुपये रहा।
30 दिनों में 165.70 करोड़ की कमाई
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने 30वें दिन यानी पांचवें शुक्रवार को केवल 60 लाख रुपये की कमाई की। इस आंकड़े के साथ अब ‘रेड 2’ की कुल कमाई 165.70 करोड़ रुपये हो चुकी है। शुरुआत में फिल्म की रफ्तार देखकर लग रहा था कि यह आसानी से 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी, लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा। चौथे हफ्ते में फिल्म की कमाई गिरकर 8.25 करोड़ तक सीमित रह गई, जो इस गिरावट का संकेत है।
नए रिलीज से घटा दर्शकों का रुझान
राजकुमार राव की रोमांटिक कॉमेडी ‘भूल-चूक माफ’ की रिलीज के बाद दर्शकों का ध्यान उस ओर चला गया, जिससे ‘रेड 2’ की कमाई पर सीधा असर पड़ा। इसके अलावा, 6 जून को अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर पहले से ही भारी क्रेज देखा जा रहा है, जिससे साफ है कि ‘रेड 2’ के पास अब कलेक्शन के गिने-चुने दिन ही बचे हैं।
अजय देवगन का 200 करोड़ क्लब का सपना अधूरा
फिल्म के शुरुआती प्रदर्शन से अजय देवगन और उनके फैंस को उम्मीद थी कि यह फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी। लेकिन पांचवें हफ्ते की कमज़ोर शुरुआत और नई फिल्मों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए लगता है कि यह सपना अधूरा ही रह जाएगा। अब फिल्म को हर दिन लाखों में भी कमाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना एक बड़ी चुनौती बन चुका है।
‘रेड 2’ ने जहां तीन हफ्तों तक जबरदस्त कमाई की, वहीं अब इसका ग्राफ तेजी से गिर रहा है। आगामी बड़ी फिल्मों की रिलीज को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘रेड 2’ अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
Read More: Paresh Rawal Birthday: परेश रावल मना रहे अपना 70वां जन्मदिन, जानिए अभिनेता के असल जिंदगी की कहानी…