Raid 2 Box Office Collection Day 30:अजय देवगन और रितेश देशमुख की चर्चित फिल्म ‘रेड 2’ ने रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म ने 30 दिन के अंदर 170 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। इसके बावजूद फिल्म अब तक ‘हिट’ घोषित नहीं हो पाई है।
अब तक की कमाई का लेखा-जोखा
सैक्निल्क और अन्य ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘रेड 2’ ने पहले 22 दिनों में 161.79 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद चौथे हफ्ते में यानी 23वें दिन से 29वें दिन तक फिल्म ने 8.25 करोड़ रुपये और जोड़ते हुए कुल आंकड़ा 170.04 करोड़ पहुंचा दिया।30वें दिन की बात करें तो शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह 8:05 बजे तक फिल्म ने 40 लाख रुपये की कमाई की है। इस प्रकार फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 170.43 करोड़ रुपये हो चुका है। हालांकि यह आंकड़ा अंतिम नहीं है और दिन के अंत तक इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन और बजट
बॉक्स ऑफिस पोर्टल कोईमोई के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 120 करोड़ रुपये है। वहीं, सैक्निल्क के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 29 दिनों में वर्ल्डवाइड 227.40 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसके बावजूद फिल्म अभी तक हिट नहीं मानी जा रही।
हिट होने से क्यों दूर है रेड 2?
फिल्म इंडस्ट्री के नियमों के अनुसार, किसी फिल्म को हिट घोषित करने के लिए उसकी कमाई को कम से कम उसके बजट से दोगुना होना जरूरी होता है। यानी ‘रेड 2’ को हिट टैग हासिल करने के लिए 240 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना होगा।फिलहाल फिल्म को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए करीब 13 करोड़ रुपये की और कमाई करनी है। लेकिन दिक्कत यह है कि अब फिल्म की डेली कमाई लाखों में सिमट गई है, जिससे इसकी राह मुश्किल हो रही है।
प्रतिस्पर्धा बनी बड़ी चुनौती
फिल्म की कठिनाइयां यहीं खत्म नहीं होतीं। ‘मिशन इंपॉसिबल’, ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ और ‘भूल चूक माफ’ जैसी फिल्मों के चलते दर्शकों का ध्यान बंट रहा है। इससे ‘रेड 2’ की कमाई पर असर पड़ा है और यह हिट का दर्जा पाने से अब भी दूर है।
Read more :Housefull 5 का अनोखा ट्विस्ट.. दो अलग-अलग ‘द एंड’ और हर थिएटर में अलग हत्यारा
फिल्म की दमदार स्टारकास्ट
‘रेड 2’ का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है। फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ रितेश देशमुख, सौरभ शुक्ला, रजत कपूर, अमित स्याल और वाणी कपूर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। सभी ने शानदार अभिनय से फिल्म को मजबूती दी है।