Raid 2 vs Bhool Chuk Maaf: बॉलीवुड में इस वक्त दो बड़ी फिल्मों – अजय देवगन की ‘रेड 2’ और राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ – के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। जहां ‘रेड 2’ एक क्राइम थ्रिलर है, वहीं ‘भूल चूक माफ’ रोमांटिक कॉमेडी का तड़का लिए आई है। दोनों ही फिल्में अपने-अपने दर्शकों के बीच पसंद की जा रही हैं और दोनों को अच्छे रिस्पॉन्स भी मिल रहे हैं।
भूल चूक माफ की तेजी से बढ़ती कमाई
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ 23 मई को रिलीज हुई थी। करण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शनिवार को 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर, फिल्म की कमाई अब तक 52.6 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। दर्शकों की माउथ पब्लिसिटी की वजह से ‘भूल चूक माफ’ लगातार अपनी कमाई में इजाफा कर रही है और आलोचकों से भी इसे खूब तारीफ मिल रही है।
रेड 2 की मजबूत पकड़ और कुल कमाई
वहीं, अजय देवगन और वाणी कपूर की ‘रेड 2’ को रिलीज हुए लगभग एक महीना हो चुका है। बावजूद इसके, यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिके हुए है। शनिवार को ‘रेड 2’ ने 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। कुल नेट कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म अब तक 166.85 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। अजय देवगन के फैंस के लिए यह फिल्म एक बड़ा हिट साबित हुई है।
आज की कमाई के आधार पर कौन आगे?
अगर शनिवार के कलेक्शन की तुलना करें तो ‘भूल चूक माफ’ ने ‘रेड 2’ को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन कुल कमाई के लिहाज से ‘रेड 2’ अभी भी बाजी मार रही है। ‘भूल चूक माफ’ के लिए यह एक अच्छा संकेत है कि वह अब तेजी से लोकप्रिय हो रही है, लेकिन इसे ‘रेड 2’ को टक्कर देने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा।
फिल्मों के भविष्य पर नजर
दोनों फिल्मों के बीच यह टक्कर दर्शाती है कि दर्शक विविधता पसंद कर रहे हैं। ‘रेड 2’ की मजबूत पकड़ और ‘भूल चूक माफ’ की ताजगी इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को दो अलग-अलग वजहों से आकर्षित कर रही है। आने वाले दिनों में दोनों फिल्मों की कमाई और लोकप्रियता का आंकलन किया जाएगा, जो यह तय करेगा कि कौन सी फिल्म आखिरकार सबसे आगे रहेगी।

